पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को फिर से बैक गियर में ले जाना चाहते हैं। अभी राजद केवल सत्ता में भागीदार हुई है और इसका असर दिखने लगा है। बिहार में बढ़ता अपराध इस बात का गवाह है। यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कही है।
दरअसल उपेंद्र कुशवाहा सुपौल शहर में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। कुशवाहा ने कहा कि राजद के लोग अगर पूरी तरह सत्ता में आ गए तो फिर से लाठी में तेल पिलाया जाएगा, जो अतिपिछड़ा समाज और गरीबों पर ही बरसेगा। 2005 के पहले जदयू के लोग जिस चीज के खिलाफ लड़े, आज सीएम नीतीश उसी ओर बिहार को ले जाना चाहते हैं। लेकिन राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ता इसके खिलाफ लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे सीएम नहीं बनना है। ऐसे नारे सुनकर कष्ट होता है। क्योंकि पिछड़ों के लिए रास्ता बनाने निकले हैं, सीएम बनने के लिए नहीं। वहीं उनसे पत्रकारों ने आगामी लोकसभा चुनाव में कितनी सीट पर पार्टी उम्मीदवार उतारेगी का सवाल किया तो उन्होंने जबाब दिया कि अभी एनडीए से सीट शेयरिंग को लेकर बैठक नहीं हुई है। लेकिन उन्होंने अपना चुनावी एजेंडा विकास बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार में लहर चल रही है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बैद्यनाथ मेहता ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि अब सीएम की उम्र ढल चुकी है। उन्हें राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए।
साभार : दैनिक भास्कर
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं