बीजिंग. एशियन गेम्स 2023 में भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में जापान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने 5-1 से मुकाबले में जीत अपने नाम की. इसके साथ ही भारत के मेडल की संख्या 95 हो गई है. एशियन गेम्स 2023 में भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में जापान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने 5-1 से मुकाबले में जीत अपने नाम की. इसके साथ ही भारत के मेडल की संख्या 95 हो गई है.
कुश्ती में सोनम और किरण के बाद 20 साल के अमन ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. किरण बिश्नोई ने 76 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. उन्होंने मंगोलिया की पहलवान अरिउनजर्गाल को 6-3 से पटखनी दी. 2023 एशियन गेम्स में क्रिकेट के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया है. अब अफगानिस्तान की टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी. भारत और अफगान टीम के बीच गोल्ड के लिए मुकाबला होगा. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ंत होगी.
भारत ने आर्चरी में सिल्वर मेडल जीता. उसे मेंस रिकर्व टीम इवेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण कोरिया ने मुकाबले को 1-5 से जीत लिया.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं