रविवार , मई 05 2024 | 04:22:23 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक लागू होगा फिर से ऑड-ईवन

दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक लागू होगा फिर से ऑड-ईवन

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने का फैसला किया है। सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर बुलाई गई आपात बैठक में यह फैसला लिया। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने अहम बैठक की। बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को यह जानकारी दी। राजधानी में 13 से 20 नवंबतर तक यह पाबंदी लागू रहेगी। इससे पहले प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया था। राजधानी में पहले ही बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं।

10वीं, 12वीं को छोड़कर सभी स्कूल बंद

सरकार ने प्रदूषण को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। दिवाली के बाद शहर में ऑड-ईवन लागू हो जाएगा। दिल्ली में अब 6-12वीं तक सभी क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी। इसके साथ ही 10 और12वीं को छोड़कर सभी क्लासेज के लिए स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली में हर तरह के निर्माण पर पहले से ही पूरी तरह से रोक लगी हुई है। बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर भी रोक लगी हुई है।

कौन से नंबर की गाड़ी कब चलेगी

14, 16,18, 20 नवंबर को ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी। इसका मतलब की जिन गाड़ियों के नंबर के आखिरी अंक 0,2,4,6 और 8 है वे गाड़ियां 14,16,18 और 20 सड़कों पर उतर सकेंगी। वहीं, 13, 15, 17 और 19 नवंबर को ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी। इसका मतलब है कि जिन गाड़ियों के नंबर में आखिरी अंक 1,3,5,7 और 9 है, वह इन तारीखों को सड़क पर उतरने की अनुमति होगी।

क्यों बढ़ रहा है प्रदूषण?

इमरजेंस बैठक के खत्म होने बाद दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि साइंटिस्ट और एक्सपर्ट के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण की वजह तापमान का लगातार कम होना है। इसके अलावा हवा की गति 30 अक्टूबर के बाद से लगातार ठहराव की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हवा की गति लगातार कम है। 30 अक्टूबर को AQI 347, 31 अक्टूबर 359, 1 नवंबर को 364 हो गया। गोपाल राय ने कहा कि 2 नवंबर को बढ़कर यह 392, 3 नवंबर को 368 हो गया। हालांकि, सोमवार को इसमें कुछ कमी देखी गई है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

फर्जी निकली दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर के 100 के करीब स्कूलों को ईमेल भेजकर स्कूल में बम रखे होने …