नई दिल्ली. पाकिस्तान की महशूहर एंकर जैनब अब्बास (Jainab Abbas is deported) को आखिरकार की गई गुस्ताखी की सजा मिली है. पाकिस्तान और भारतीय मीडिया की खबरों के अनुसार उन्हें भारत से निवार्सित (वापस भेज देना) कर दिया गया है. नतीजा यह निकला है कि वह अब भारत में हो रहे World Cup 2023 के मैच कवर नहीं कर पाएंगी. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से यह खबर आई है कि जैनब को निर्वासित कर दिया गया है. ICC के प्रवक्ता ने भी पाकिस्तानी चैनल से पुष्टि करते हुए कहा एंकर ने “निजी कारणों” के कारण भारत छोड़ दिया है.
पाकिस्तान की स्टार स्पोर्ट्स एंकर को ICC की होस्ट लिस्ट में शामिल किया गया था, लेकिन उनके पुराना हिंदू विरोधी बयान का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है, जो उन्हें निर्वासित किए जाने की वजह बना है. कुछ दिन पहले ही जैनब के X (पूर्व में ट्विटर) पर हिंदू विरोधी टिप्पणी के के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी.
जैनब अब्बास के खिलाफ यह शिकायत अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता ने विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में यह शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अलग-अल धाराओं के तहत एंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया गया था जिंदल का कहना था कि अब्बास ने हिंदू आस्था मान्यताओ और भारत के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की है. और उन्हें ICC की एंकर लिस्ट से हटा देना चाहिए.भारतीय फैंस भी कमेंट कर रहे हैं
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं