रविवार, सितंबर 08 2024 | 07:22:34 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / उ.प्र. रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा मानदेय, प्रमोशन और महंगाई भत्ता

उ.प्र. रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा मानदेय, प्रमोशन और महंगाई भत्ता

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश रोडवेज प्रशासन ने तैयारी की है, कि दिवाली के बाद कुल 52 हजार कर्मचारियों को इस बार नियमित, संविदा, आउटसोर्स कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, मानदेय वृद्धि, आउटसोर्स की भर्ती व प्रमोशन का लाभ दिया जाएंगा जिसमें 32 हजार संविदा, 6 हजार आउटसोर्स, 14 हजार नियमित सहित कुल 52 हजार कर्मचारियों को मिलेगा. 20 नवंबर से पहले ये प्रस्ताव पास हो सकते है. रोडवेज प्रशासन के अनुसार कुछ ऐसे प्रस्ताव है. जिन पर बोर्ड द्वारा मंजूरी दे दी गई है. कुछ पर मंजूरी मिलनी बाकी है. इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं. उम्मीद है कि दीपावली के बाद अंतिम मुहर लग जाए.

ऐसा होने पर प्रदेश भर में तैनात सभी प्रकार रोडवेज कर्मचारियों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. ऐसी पहली बार होगा 10 से 20 नवंबर तक कुल 11 दिनों तक लगातार ड्यूटी करने वाले कार्यशाला कार्मिकों को डेढ़ हजार रुपये और आउटसोर्स कार्मिक को भी एकमुश्त 1800 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों को पहली बार दीपावली पर प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि जो प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजे गए है. उसमें नियमित कर्मियों को 10 फीसदी महंगाई भत्ता, संविदाकर्मियों के मानदेय में 8 प्रतिशत की वृद्घि, कार्यशाला में कार्यरत आईटीआई प्रशिक्षित कार्मिकों का मानदेय 20 फीसदी बढ़ाने और सभी क्षेत्रों व डिपो स्तर पर विभागीय प्रोन्नति करने व एसीपी का लाभ के प्रस्ताव शामिल हैं.

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उत्तर प्रदेश में अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों के बदले नाम

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. उत्तर रेलवे …