मंगलवार , मई 07 2024 | 06:37:20 AM
Breaking News
Home / खेल / भारत ने विश्व कप में नीदरलैंड को 160 रनों से हराया, विराट कोहली को भी मिला विकेट

भारत ने विश्व कप में नीदरलैंड को 160 रनों से हराया, विराट कोहली को भी मिला विकेट

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना विजय अभियान जारी रखा है। टीम ने आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया। यह भारत की वर्ल्ड कप में लगातार नौवीं जीत है। टीम इंडिया ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप में लगातार नौ मुकाबले जीते हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवर में 250 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया से श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 रन और केएल राहुल ने 102 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

डेथ ओवर में 60 रन बने, टीम 250 पर ऑलआउट
आखिरी के 7.5 ओवर में नीदरलैंड की टीम ने 60 रन बनाने में 4 विकेट गंवाए। डच बैटर तेजा निदमनुरु ने करियर की तीसरी वनडे फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 54 रन बनाए। उन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शमी के हाथों कैच कराया। नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवर में ऑलआउट हो गई।

मिडिल ओवर में 128 रन बनाने में डच टीम के 5 बैटर आउट, कोहली को विकेट
पावरप्ले में अच्छी शुरुआत के बाद नीदरलैंड के बल्लेबाज दबाव में दिखे। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं जमा सका। टीम ने बीच के 30 ओवर में 128 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए। इस दौरान विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की गेंदबाजी देखने को मिली। विराट कोहली ने नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को आउट किया। उन्होंने 3 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया, वहीं शुभमन गिल और सूर्यकुमार 2-2 ओवर की गेंदबाजी के बाद खाली हाथ रहे। 40 ओवर के बाद टीम का स्कोर 190/6 रहा।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एमएस धोनी ने छोड़ा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान का पद, ऋतुराज को मिली जिम्मेदारी

नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले एक बड़ा बदलाव किया …