रविवार, दिसंबर 22 2024 | 11:33:20 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / पूरे परिवार के धर्मांतरण के लिए धर्म प्रचारक ने की एक लाख देने की पेशकाश

पूरे परिवार के धर्मांतरण के लिए धर्म प्रचारक ने की एक लाख देने की पेशकाश

Follow us on:

लखनऊ. यूपी के हरदोई जिले में बीमारी ठीक करने और पैसे देने का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने व धर्म परिवर्तन न करने पर धमकाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस इस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला सुरसा थाना क्षेत्र का है. ओदरा पचलाई गांव के रहने वाले विजय कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके मुताबिक उसका गांव में अकेला घर परिवार है. उसके ही गांव के रहने वाले मैकू,सुमित अधिराज जो कि राजापास्टर और शिवनंदन पास्टर हैं. यह गांव में क्रिश्चियन धर्म का स्कूल बिना अनुमति बिना मान्यता के चला रहे हैं और क्रिश्चियन धर्म को मानते हैं.

झाड़-फूंक के बहाने बीमारी ठीक करने का दावा
युवक का आरोप है कि यह लोग झाड़ फूंक के माध्यम से बीमारी ठीक करने का दावा करते है. उसके बेटे सौरभ को ब्रेन ट्यूमर है. इसी सिलसिले में वह अपने पुत्र को लेकर इनसे मिला तो उन्होंने झाड़-फूंक के बहाने बीमारी ठीक करने का दावा किया. कई महीने बीतने के बाद भी जब बीमारी ठीक नहीं हुई तो उनसे बात की गई.

धर्मपरिवर्तन के लिए बना रहे दबाव
युवक का आरोप है कि इन लोगों ने कहा कि धर्म परिवर्तन पूरे परिवार के साथ कर लो 1 लाख रुपया भी देंगे और बीमारी भी ठीक कर देंगे. आरोप है कि इन लोगों ने 5 हजार रुपये दिए और उसके पुत्र को जबरिया क्रॉस पहना दिया. युवक का कहना है कि जब उसने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया तो इन लोगों ने धमकियां देना शुरू किया है जिससे वह काफी परेशान है.

मामले पर क्या बोले एएसपी
युवक का कहना है यह लोग लगातार उस पर परिवार के साथ धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं. इस मामले में एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है, मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एएसआई ने पूरा किया 5 हिन्दू प्राचीन तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वे

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने शुक्रवार, 20 …