शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 02:45:34 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / मंदिर के गेट पर मुहर्रम का झंडा लगाने पर हुआ बवाल, पुलिस वाले भी हुए घायल

मंदिर के गेट पर मुहर्रम का झंडा लगाने पर हुआ बवाल, पुलिस वाले भी हुए घायल

Follow us on:

पटना. दरभंगा में मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई। देखते ही देखते पूरा इलाका रणभूमि में तब्दील हो गया। इस घटना में 6 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं, पत्थरबाजी की घटना में सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

घटना की सूचना सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते जिलाधिकारी राजीव रौशन और एसएसपी अवकाश कुमार खुद मौके पर पहुंचकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि शिवधारा में मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ। इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ सहित पास के सभी थानों की पुलिस को मौके पर भेजा गया।

फिलहाल नियंत्रण में है स्थिति: एसएसपी

एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक मौके पर शांति समिति की बैठक कर रहे थे। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने बैठक को भंग कर उपद्रव करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी होने लगी। लेकिन अभी तक चोटिल होने या किसी के सामानों के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। इस घटना में मब्बी थानाध्यक्ष को थोड़ी चोट लगी है। उन्होंने कहा कि जिस जगह झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ है। बता दें कि यहां पर पहले भी रामनवमी के मौके पर झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद को सुलझा लिया गया था। एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आरसीपी सिंह ने बनाई अपनी नई पार्टी ‘आप सबकी आवाज’

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काफी करीबी रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी …