गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 05:51:37 AM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / कांग्रेस की पूर्व मेयर और पूर्व विधायक सहित कई भाजपा में शामिल

कांग्रेस की पूर्व मेयर और पूर्व विधायक सहित कई भाजपा में शामिल

Follow us on:

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने जाने का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में आज बीजेपी ने अपने कुनबे को और बढ़ाते हुए कई नेताओं, विधायकों और पूर्व अधिकारियों को पार्टी ज्वॉइन करवाई. इनमें सबसे अहम नाम कांग्रेस नेता रही जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व विधायक चन्द्रशेखर बैद और नंदलाल पूनिया शामिल हैं. इनके अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी केशर सिंह शेखावत, भीम सिंह बीका और जेएनवी विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं.

बीजेपी में ज्वॉनिंग का यह कार्यक्रम शनिवार को राजधानी जयपुर में स्थित पार्टी मुख्यालय पर हुआ. यहां बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इनको बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. बीजेपी ज्वॉइन करने वाले अन्य नेताओं में डॉ. हरि सिंह, सांवरमल महरिया, जयपाल सिंह और सोमेन्द्र सिंह समेत कई अन्य लोग शामिल हैं.

बीजेपी अध्यक्ष बोले ये हवा नहीं तूफान है
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा लगातार कई नेता बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं. ये हवा नहीं तूफान है. ये पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी का विश्वास है. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ पीएम नरेन्द्र मोदी की ही गारंटी है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचार रोकने वालों को कुत्ता कह रहे हैं. मैं इस प्रकार के शब्दों की निंदा करता हूं.

दिग्गज कांग्रेस नेता रहे चंदनमल बैद के बेटे हैं चन्द्रशेखर
उल्लेखनीय है कि बीजेपी का दामन थामने वाले कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक चन्द्रेशखर बैद तारानगर से विधायक रह चुके हैं. वे कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे चंदनमल बैद के पुत्र हैं. चंदनमल बैद कई बार तारानगर के विधायक और कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे. चंदनमल बैद को सख्त मिजाज विधायक एवं मंत्री के रूप में जाना जाता है. नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी एक बार तारानगर से विधायक रह चुके हैं. इस बार भी वे तारानगर से ही चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में चन्द्रशेखर बैद की ज्वॉनिंग को काफी अहम माना जा रहा है.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा को गिरफ्तार होने के कुछ देर बाद मिली जमानत

जयपुर. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व OSD …