मंगलवार , मई 07 2024 | 08:52:58 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र (Anantnag-Rajouri Constituency) से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। आजाद की पार्टी डीपीएपी ने मंगलवार को यह ऐलाने किया। दरअसल अगस्त 2022 में कांग्रेस के साथ अपने पांच दशक लंबे जुड़ाव को समाप्त करने के बाद गुलाम नबी आजद ने डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) का गठन किया। डीपीएपी नेता ताज मोहिउद्दीन ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा कि आज डीपीएपी की कोर कमेटी की बैठक हुई और हमने फैसला किया है कि (पार्टी अध्यक्ष) गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

2014 के बाद आजाद का पहला चुनाव

2014 में उधमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह से हारने के बाद गुलाम नबी आजाद के लिए यह पहला लोकसभा चुनाव होगा। अल्ताफ बुखारी की अपनी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना पर मोहिउद्दीन ने कहा कि इस मोर्चे पर कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास समय की कमी है और बातचीत में ज्यादा प्रगति नहीं हुई है। इसलिए बेहतर होगा कि वे अपना काम करें और हम अपना काम करें। उन्हें किसी भी सूरत में अनंतनाग सीट में कोई दिलचस्पी नहीं थी।

अनंतनाग-राजौरी सीट का गणित

मोहिउद्दीन ने कहा कि कश्मीर में अन्य लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का फैसला उचित समय पर किया जाएगा। राजनीतिक जानकारों का दावा है कि डोडा, किश्तवाड़, बदेरवाह और पुंछ जैसे पीर पंजाल के दक्षिण इलाकों में वोट बैंक रखने वाले आजाद विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों के वोटों को विभाजित करने में सक्षम होंगे।


पहले किसके पास थी यह सीट

अनंतनाग-राजौरी में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, शोपियां और कुलगाम जिले और जम्मू क्षेत्र में राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों के अधिकांश हिस्से शामिल हैं। यह सीट, जिसमें परिसीमन पैनल की ओर से बड़े पैमाने पर पुनर्निर्धारण देखा गया। वर्तमान में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और पूर्व न्यायाधीश हसनैन मसूदी के पास है। इन्होंने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से यह सीट छीनी थी।

जम्मू-कश्मीर में कब चुनाव?

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव सात चरणों में से पहले पांच चरणों में होंगे। इसमें 19 अप्रैल (उधमपुर), 26 अप्रैल (जम्मू), 7 मई (अनंतनाग-राजौरी), 13 मई (श्रीनगर) और 20 मई ( बारामूला) को होगा जबकि नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आतंकवादियों ने राजौरी में की सैनिक के भाई की हत्या, पिता भी बने थे आतंकियों का निशाना

जम्मू. लोकसभा चुनाव के बीच जिले में आठ आईईडी समेत हथियारों का भारी जखीरा बरामद …