शनिवार, सितंबर 21 2024 | 03:06:20 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / कनाडा में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के आवास पर फायरिंग

कनाडा में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के आवास पर फायरिंग

Follow us on:

टोरंटो. मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है. सिंगर का कनाडा के वैंकूवर विक्टोरिया आइलैंड में घर है. इस घटना से सनसनी फैल गई है. फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है. सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. फायरिंग करने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि, फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है. कनाडा में हुई इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग हुई है. इसके अलावा कनाडा में एक अन्य जगह भी फायरिंग की गई है. वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह हमने फायरिंग करवाई है.

इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं

इसमें विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो कनाडा है. इसकी जिम्मेदारी हम (लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा) लेते हैं. विक्टोरिया आईलैंड का घर AP ढिल्लों का है. इस पोस्ट में सलमान खान और ढिल्लों के रिश्ते को लेकर लिखा गया है.

औकात में रहो, वरना मारे जाओगे

पोस्ट में कहा गया है कि जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम कॉपी करते हो, असल में वो लाइफ हम जी रहे हैं. अपनी औकात में रहो, वरना मारे जाओगे. सुरक्षा एजेंसियां इस पोस्ट और फायरिंग के फैक्ट्स पता करने में जुट गई हैं. इसके पहले भी गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने गिप्पी ग्रेवाल के विदेश स्थित घर भी कुछ महीने पहले फायरिंग की थी. कनाडा पुलिस ने फिलहाल इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. इसी साल 14 अप्रैल की सुबह फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी. इस सनसनीखेज घटना को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना के दो दिन बाद यानी कि 16 अप्रैल को विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था. बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सीरियल ब्लास्ट में हिजबुल्लाह सांसद के बेटे की मौत, ईरानी राजदूत की गई आँख

बेयरूत. लेबनान में मंगलवार को पेजर (कम्युनिकेशन डिवाइस) में मंगलवार को हुए धमाके के पीछे …