शनिवार , मई 04 2024 | 02:39:22 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / भाजपा नेतृत्व तय करेगा तो लडूंगी डिम्पल यादव के खिलाफ चुनाव : अपर्णा यादव

भाजपा नेतृत्व तय करेगा तो लडूंगी डिम्पल यादव के खिलाफ चुनाव : अपर्णा यादव

Follow us on:

लखनऊ. दो साल पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाली अपर्णा यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि गुरुवार को जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या वे मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ेंगी जहां से उनकी जेठानी डिंपल यादव मैदान में हैं? इस पर अपर्णा यादव की तरफ से सधी हुई प्रतिक्रिया दी और संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि जैसा सीनियर लीडरशिप तय करेगा मैं वही करूंगी.

दरअसल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा मथुरा सीट से मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को  संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि महिलाओं की अस्मिता और आत्मसम्मान को चोट पहुंचाने कांग्रेस का पुराना कल्चर है. महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नारी का सम्मान करती है. महिला को सशक्त करती है. वहीं कांग्रेस नेता महिलाओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं. हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी निंदनीय है. चुनाव आयोग से अपील है कि इनकी टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए करवाई हो. कांग्रेस के कई नेता इस तरह के बयान देते आए हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत पर गलत टिप्पणी की. कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े लोगों पर भी महिलाओं के प्रति अपमानजनक व्यवहार के उदाहरण सामने आए हैं. देश की मातृशक्ति के अपमान का जवाब 2024 में मिलेगा.

इस दौरान मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब भी अपर्णा यादव ने दिया और कहा कि जैसा सीनियर लीडरशिप तय करेगा मैं वही करूंगी. राहुल और प्रियंका के अमेठी रायबरेली से चुनाव लड़ने पर अपर्णा यादव ने कहा कि ये हमेशा झूठ और लोगों को गुमराह करने की बाते करते हैं. इनका सच उजागर हो रहा है. ये लड़ने की परिस्थिति में नहीं हैं. अमेठी-रायबरेली भी बीजेपी जीतेगी.

साभार : न्यूज18

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ज्ञानवापी पर निर्णय देने वाले जज को विदेश से मिल रही हैं धमकियाँ

लखनऊ. बरेली में जज रवि कुमार दिवाकर को फोन पर जान से मारने की धमकी …