मंगलवार, नवंबर 05 2024 | 08:49:41 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इजरायल के हमले में मारा गया हमास प्रमुख जही यासर और हिजबुल्लाह कमांडर मोहम्‍मद राशिद

इजरायल के हमले में मारा गया हमास प्रमुख जही यासर और हिजबुल्लाह कमांडर मोहम्‍मद राशिद

Follow us on:

गाजा. ईरान की 180 मिसाइलों के हमले के जवाब में इजरायल ने हिजबुल्लाह और हमास पर हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायल ने बेरूत एयरपोर्ट के पास देर रात हमला किया। एक के बाद एक 10 एयरस्ट्राइक से बेरूत का आसमान गूंज उठा। इसके साथ ही इजरायल की सेना का जमीनी ऑपरेशन भी जारी है। इजरायल ने हमास प्रमुख जही यासर अब्द अल-रजेक औफी को भी मार गिराने का दावा किया है। वहीं, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्टर के हवाले से बताया कि इजरायल के हमले में वरिष्ठ हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीदीन को भी निशाना बनाया गया। इस बीच हिजबुल्लाह ने भी इजरायली सेना के 17 अधिकारियों और सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है।

इजरायली सेना ने शुक्रवार को बताया कि उसने पश्चिमी तट के तुलकरम पर हमला करके हमास नेटवर्क के प्रमुख को मार गिराया है। सेना ने एक बयान में हमास के आतंकवादी की पहचान जही यासर अब्द अल-रजेक औफी के रूप में की गई। वहीं, एक्सियोस के रिपोर्टर बराक रविद ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इजरायली स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि बेरूत पर इजरायली हमले में वरिष्ठ हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीदीन को निशाना बनाया गया। सफीदीन वह व्यक्ति है, जिसे हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जाता है। इस मामले पर किसी भी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।

ईरान के तेल कुओं पर हमला कर सकता है इजरायल

इजरायल ने अब तक यह तय नहीं किया है कि ईरान के हमले का जबाव कैसे देना है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यह साफ कर चुके हैं कि अगर इजरायल ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला करता है तो अमेरिका इसका समर्थन नहीं करेगा। हालांकि, जब बाइडन से पूछा गया कि क्या इजरायल ईरान के तेल कुओं पर हमला करने वाला है तो उन्होंने कहा कि वह इस पर सार्वजनिक रूप से बात नहीं करेंगे। बाइडन के बयान से वैश्विक तेल की कीमतों में उछाल आया है। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण व्यापारियों को तेल आपूर्ति में रुकावट का डर है। बाइडेन ने कहा, “आज कुछ नहीं होने वाला है।” संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने गुरुवार को सीएनएन को बताया कि उनके देश के पास जवाबी कार्रवाई के लिए “बहुत सारे विकल्प” हैं और वह “जल्द ही” तेहरान को अपनी ताकत दिखाएगा।

इजरायल (Israel) के निशाने पर हिज्‍बुल्‍लाह (Hezbollah) के बड़े कमांडर हैं। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) ने हिज्‍बुल्‍लाह के एक और कमांडर को मार गिराने का दावा किया है। इजरायल के मुताबिक, उसने हिज्‍बुल्‍लाह के संचार प्रमुख मोहम्‍मद राशिद सकाफी को ढेर कर दिया है। आईडीए ने पुख्‍ता सूचना मिलने के बाद गुरुवार को लेबनान की राजधानी बेरूत पर एक हमले को अंजाम दिया था।

हिज्‍बुल्‍लाह के लिए क्‍यों महत्‍वपूर्ण था सकाफी?

आईडीएफ ने एक एक्‍स पोस्‍ट में जानकारी देते हुए कहा कि बेरूत में कल एक सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर हमला किया गया, जिसमें हिजबुल्लाह की संचार इकाई के कमांडर मोहम्मद राशिद सकाफी को मार गिराया गया है। सकाफी हिज्‍बुल्लाह का प्रमुख आतंकी था, जिसने साल 2000 से संचार इकाई की जिम्‍मेदारी संभाल रहा था। सकाफी ने हिजबुल्लाह की सभी इकाइयों के बीच संचार क्षमताओं को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए थे।

साभार : इंडिया टीवी, एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कनाडा में हिंदुओं ने प्रदर्शन करते हुए लगाए बंटोगे तो काटोगे के नारे

टोरंटो. कनाडा में रविवार को एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों द्वारा किए गए …