शनिवार, अक्तूबर 05 2024 | 11:45:22 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार ने बांट रहे हैं रामायण और तलवारें

भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार ने बांट रहे हैं रामायण और तलवारें

Follow us on:

पटना. सीतामढ़ी में नवरात्र के शुरू होने पर विधायक मिथिलेश कुमार घूम-घूम कर पूजा समिति के सदस्यों को तलवार और रामायण बांट रहे हैं। विधायक ने अपनी कार में रामायण और तलवार दोनों रखी है। वे जहां जा रहे हैं दुर्गा समिति के सदस्यों को इसे दे रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि ‘समाज में शस्त्र और शास्त्र दोनों की जरूरत है, मैं सभी पूजा समितियों को तलवार और रामायण दे रहा हूं।’

उन्होंने कहा कि ‘तलवार हिंसा के लिए नहीं बल्कि ऋषि पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए दी जा रही है। प्राचीन काल में महान ऋषि मुनियों ने अपनी कठिन तपस्या और साधना से शस्त्रों का निर्माण किया था। संसार और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र दिए थे। भगवान शिव ने भी अर्जुन को शस्त्र दिया था।’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने विधायक का समर्थन करते हुए हिंदुओं को दुर्गा पूजा के दौरान एक हाथ में अस्त्र लेकर पूजा करनी चाहिए। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी उनके बयान से पल्ला झाड़ते दिखे। आरजेडी का कहना है कि बीजेपी का काम ही है दंगा, फसाद करवाना। JDU ने कहा है कि अब बिहार के इन सब चीजों की नहीं कमल की जरूरत है।

अब इस मामले में सियासी बयानबाजी पढ़िए…

गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘समानत हिंदू धर्म में शस्त्र की पूजा होती ही है। दुर्गा माता के हाथों में हमने खड़ग, त्रिशूल देखा है। हम उसकी भी पूजा करते हैं। सभी सनातनी हिंदुओं से आग्रह है कि आप दुर्गा की पूजा करें और उनके हाथ में रखे एक अस्त्र की पूजा अपने घर में करें। उससे आपकी भी रक्षा होगी। आपके परिवार की रक्षा होगी।लालू जी सिर पर टोकरी रखकर फुलवारी शरीफ जाते हैं। उस समय उनके पेट में दर्द नहीं होता। उस वक्त उन्हें हिंदू और मुसलमान दिखाई नहीं देता है। हम तो विज्ञान की बात करते हैं।’

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को बनाया जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव

पटना. बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) ने राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का …