मंगलवार, जनवरी 07 2025 | 07:59:33 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / सीटिंग अरेंजमेंट बदलने के कारण कांग्रेस से नाराज हुए अखिलेश यादव

सीटिंग अरेंजमेंट बदलने के कारण कांग्रेस से नाराज हुए अखिलेश यादव

Follow us on:

नई दिल्ली. लोकसभा में बैठने की नई व्यवस्था कर दी गई है. सूत्रों का दावा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इससे नाखुश हैं . फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद को, अखिलेश यादव के पीछे दूसरी पंक्ति में कर दिया गया है. इस बात की जानकारी कांग्रेस द्वारा उन्हें न दिए जाने से अखिलेश कांग्रेस से भी नाखुश बताये जा रहे हैं.

दरअसल, भारत में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस के पास जिम्मेदारी थी कि वो अपने सहयोगी दल से बात कर स्पीकर को सीट आवंटन को लेकर जानकारी दे. सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी की मांग से उलट उनको एक सीट ही पहली पंक्ति यानी फ्रंट रो में दी गई. जबकि समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद दो लोगों के लिए फ्रंट रो की सीट की मांग रखी थी. इस लिहाज से सपा की फ्रंट की संख्या दो से घटाकर एक कर दी गयी है, जिसका मतलब है कि केवल अखिलेश यादव आगे बैठेंगे. जबकि अवधेश प्रसाद और डिंपल यादव उनके पीछे वाली सीट पर बैठेंगे.

सपा की सीट कर दी गई कम?

जो जानकारी निकल कर सामने आई उसके मुताबिक विपक्षी पार्टियों के नेताओं को पहली पंक्ति यानी फ्रंट रो में जितनी सीट मिलनी थी उसमे से एक सीट कम कर दी गई और जो सीट कम हुई वह सपा के खाते से गयी. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश की नाखुशी की वजह यही है कि उनको वक्त रहते कांग्रेस के नेताओं के द्वारा यह जानकारी नहीं दी गई, वरना मुमकिन है की सीट एलोकेशन से पहले इस मुद्दे को सुलझा लिया जाता. सूत्रों की मानें तो संभल पर एकजुटता नहीं होने के साथ ही यह भी एक भी मुद्दा बताया जा रहा है जिसके चलते समाजवादी पार्टी के सांसद  विपक्षी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होते नहीं दिख रहे.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

श्रावस्ती के मदरसे में मिला नकली नोटों का कारखाना, बाजार में खपाती थी औरतें

लखनऊ. नेपाल सीमा से सटे श्रावस्ती के एक मदरसे में चल रहे नकली नोटों के …