मंगलवार, अप्रैल 22 2025 | 10:05:39 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मालदीव की सांसद ने किया भारत का समर्थन

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मालदीव की सांसद ने किया भारत का समर्थन

Follow us on:

नई दिल्ली. मालदीव के नेताओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर द्वीप राष्ट्र चौतरफा घिर गया है. जहां टिप्पणी करने वाले नेताओं की देश के भीतर निंदा हो रही है. वहीं, दूसरे देश भी इसकी आलोचना कर रहे है. इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ” भारत हमारा भरोसेमंद दोस्त है. उसने हमेशा हमारा समर्थन किया है. उसने हमारे लिब्रेशन आंदोलन के दौरा भी हमारा साथ दिया. जब हमने अपना पूरा परिवार खो दिया था तो उन्होंने हमें आश्रय दिया. हमारी शुभकामनाएं भारत के लोगों के साथ हैं.”

‘भारत से माफी मांगे मालदीव सरकार’
मालदीव की सांसद ईवा अबदुल्ला ने कहा कि सरकार ने अपने मंत्रियों की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है, लेकिन मालदीव की सरकार को भारतीय लोगों से औपचारिक से माफी मांगनी चाहिए.” उन्होंने कहा, ”मंत्री की टिप्पणी बेहद शर्मनाक, नस्लवादी और बर्दाश्त के बाहर है.  मंत्री के शब्द मालदीव के लोगों की राय से बिल्कुल अलग हैं. हम अच्छी तरह जानते हैं कि मालदीव भारत पर कितना निर्भर है. जब भी हमें जरूरत पड़ी है, भारत हमेशा सबसे आगे रहा है.”

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भी निंदा की
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भी मालदीव के मंत्री की अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा की. उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से सरकार को इस तरह की टिप्पणियों से दूर रखने का आग्रह किया. नशीद ने मुइज्जू से भारत को यह आश्वासन देने के लिए कहा कि इन टिप्पणियों का सरकार का कोई संबंध नहीं है.

पीएम मोदी ने शेयर की थीं लक्षद्वीप की तस्वीरें
बता दें कि पीएम मोदी ने 2 जनवरी को अपने लक्षद्वीप दौरा किया की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उनकी स्नॉर्कलिंग की तस्वीरें भी शामिल थीं. तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि जो लोग ऐडवेंचर पसंद करते हैं, उन्हें लक्षद्वीप को अपनी लिस्ट में शामिल करना चाहिए.
मरियम शिउना ने की थी विवादित टिप्पणी
मालदीव की मंत्री शिउना ने इन्हीं तस्वीरों को लेकर पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया. मालदीव की मंत्री शिउना की टिप्पणियों के संबंध में भारतीय उच्चायुक्त ने माले में मामला उठाया है.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अफगानिस्तान में आए 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी किए गए महसूस

जम्मू. अफगानिस्तान में आए 5.9 तीव्रता के भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला। …

News Hub