अहमदाबाद. गुजरात के अमरेली में एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्टों के अनुसार, यह विमान एक पायलट ट्रेनिंग सेंटर का था। विमान उड़ा रहे पायलट की इस हादसे में मौत हो गई। ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा प्लेन अमरेली में रिहाइशी इलाके में गिरकर क्रैश हो गया। इस प्लेन क्रैश के दौरान दो पायलट सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई है, दूसरी गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अमरेली के गिरिया रोड पर पहुंच गई है, जहां यह घटना हुई। आगे की जांच जारी है।
पेड़ से टकराया विमान
विमान एक पेड़ पर गिरा और फिर एक खुले प्लॉट में जा गिरा। अमरेली के पुलिस अधीक्षक संजय खराट ने इस घटना की जानकारी दी है। अमरेली के पुलिस अधीक्षक संजय खराट ने बताया कि विमान दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अज्ञात कारणों से अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके में एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे ट्रेनिंग पायलट की मौके पर ही मौत हो गई।
आग की लपटों में घिरा विमान
पायलट अकेले उड़ान भर रहा था। उन्होंने बताया कि विमान ने अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। शास्त्री नगर इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और वह आग की लपटों में घिर गया। इसके तहत इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है।
सबसे पहले विमान के साथ क्या हुआ?
एसपी ने मामले की जानकारी बताते हुए आगे कहा कि स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करने और जांच शुरू कर दी है। अग्निशमन अधिकारी एससी गढ़वी ने कहा कि विमान दुर्घटना और विमान में आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमन विभाग की चार टीमें शास्त्रीनगर पहुंचीं। बताया जा रहा है विमान पहले एक पेड़ पर गिरा, फिर जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल पुलिस की टीम ने आग पर काबू लिया है।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं