मंगलवार, अक्तूबर 08 2024 | 06:22:12 PM
Breaking News
Home / व्यापार / सप्ताह के दौरान क्रूड ऑयल वायदा रु.552 फिसला : चांदी वायदा रु.1,348 लुढ़काः सोना में रु.271 की नरमी

सप्ताह के दौरान क्रूड ऑयल वायदा रु.552 फिसला : चांदी वायदा रु.1,348 लुढ़काः सोना में रु.271 की नरमी

Follow us on:

कॉटन-केंडी वायदा में रु.1,160 का ऊछालः मेंथा तेल घटाः नैचुरल गैस में सुधारः मेटल्स में गिरावटः कमोडिटी वायदाओं में रु.1,23,686 करोड़ और ऑप्शंस में रु.9,40,004 करोड़ का टर्नओवरः बुलडेक्स वायदा में 415 अंक की मूवमेंट

मुंबई. देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 30 अगस्त से 5 सितंबर के सप्ताह के दौरान 1,19,31,217 सौदों में कुल रु.10,63,710.39 करोड़ का टर्नओवर दर्ज हुआ। कीमती धातुओं का सूचकांक बुलडेक्स के सितंबर वायदा में 415 अंक की मूवमेंट देखने मिली।

कीमती धातुओं के वायदाओं में सोना-चांदी में एमसीएक्स पर 778,472 सौदों में कुल रु.71,381.68 करोड़ का कारोबार हुआ। सोना के अनुबंधों में एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा प्रति 10 ग्राम सप्ताह की शुरुआत में रु.71,900 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.72,199 और नीचे में रु.70,913 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु.271 घटकर रु.71,917 के भाव पर पहुंचा। इसके सामने गोल्ड-गिनी सितंबर कांट्रैक्ट प्रति 8 ग्राम रु.142 घटकर रु.58,049 और गोल्ड-पेटल सितंबर कांट्रैक्ट प्रति 1 ग्राम रु.19 घटकर रु.7,058 के भाव हुए। सोना-मिनी सितंबर वायदा प्रति 10 ग्राम रु.71,463 के भाव से खूलकर, रु.224 बढ़कर रु.71,890 के स्तर पर पहुंचा। चांदी के वायदाओं में चांदी सितंबर वायदा प्रति 1 किलो सप्ताह की शुरुआत में रु.84,528 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में રૂ.84,910 और नीचे में રૂ.80,697 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु. 1348 लुढ़ककर रु.83,524 बंद हुआ। चांदी-मिनी नवंबर कांट्रैक्ट रु. 2043 फिसलकर रु.85,034 और चांदी-माईक्रो नवंबर कांट्रैक्ट रु.2,029 घटकर रु.85,047 बंद हुआ।

मेटल्स के वायदाओं में एमसीएक्स पर 108,091 सौदों में रु.14,787.18 करोड़ का कारोबार हुआ। एल्यूमीनियम सितंबर वायदा प्रति 1 किलो रु.7.20 घटकर रु.220.10 और जस्ता सितंबर वायदा રૂ.11.25 घटकर रु.257 के स्तर पर पहुंचा। इसके सामने तांबा सितंबर कांट्रैक्ट रु.15.30 घटकर रु.792.20 और सीसा (लेड) सितंबर कांट्रैक्ट रु.3.85 घटकर रु.182 के भाव हुए। ऊर्जा सेगमेंट के वायदाओं में एमसीएक्स पर 984,805 सौदों में कुल रु.37,484.09 करोड़ का कारोबार हुआ। क्रूड ऑयल सितंबर वायदा सप्ताह की शुरुआत में रु.6,380 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.6,431 और नीचे में रु.5,800 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में प्रति 1 बैरल रु.552 फिसलकर रु.5,810 हुआ, जबकि नैचुरल गैस सितंबर वायदा प्रति 1 एमएमबीटीयू रु.11.20 चढ़कर रु.190.90 बंद हुआ। कृषि जिंसों में एमसीएक्स पर 598 सौदों में रु.33.39 करोड़ का कारोबार हुआ। प्रति रु. कॉटन केंडी सितंबर वायदा प्रति 1 केंडी रु.58,000 के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.59,610 और नीचे में रु.58,000 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु.1,160 की तेजी के साथ रु.59,160 के स्तर पर पहुंचा। मेंथा तेल के वायदाओं में सितंबर कांट्रैक्ट प्रति 1 किलो रु.26.70 घटकर रु.956.60 हुआ।

कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर कीमती धातुओं में सोना के वायदाओं में 155,061 सौदों में रु.35,206.48 करोड़ के 49,129.182 किलो और चांदी के वायदाओं में 623,411 सौदों में कुल रु.36,175.20 करोड़ के 4,267.316 टन का व्यापार हुआ। ऊर्जा सेगमेंट में क्रूड ऑयल के वायदाओं में 171,615 सौदों में रु.14,437.96 करोड़ के 23,992,000 बैरल और नैचुरल गैस के वायदाओं में 4,00,766 सौदों में रु.19,218 करोड़ के 1,03,53,48,750 एमएमबीटीयू का कारोबार हुआ। कृषि जिंसों में कॉटन केंडी के वायदाओं में 40 सौदों में रु.9.83 करोड़ के 2208 केंडी, मेंथा तेल के अनुबंधों में 558 सौदों में रु.23.56 करोड़ के 241.56 टन का कारोबार हुआ। ओपन इंटरेस्ट सप्ताह के अंत में एमसीएक्स पर सोना के वायदाओं में 23,272.122 किलो और चांदी के वायदाओं में 1,276.357 टन, क्रूड ऑयल में 29,89,900 बैरल और नैचुरल गैस में 50481250 एमएमबीटीयू और कॉटन केंडी में 8352 केंडी, मेंथा तेल में 330.12 टन के स्तर पर पहुंचा। इंडेक्स फ्यूचर्स की बात करें तो, एमसीएक्स पर सप्ताह के दौरान बुलडेक्स वायदा में 207 सौदों में रु.19.19 करोड़ के 215 लोट्स का व्यापार हुआ। ओपन इंटरेस्ट बुलडेक्स वायदा में 60 लॉट्स के स्तर पर था। बुलडेक्स सितंबर वायदा 18,081 के स्तर पर खूलकर, 415 अंक की मूवमेंट के साथ 140 अंक घटकर 17,941 के स्तर पर पहुंचा।

ऑप्शंस की बात करें तो, ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में एमसीएक्स पर 10,059,044 सौदों में रु.940,004.86 करोड़ का नॉशनल टर्नओवर दर्ज हुआ। सोना के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.53,329.44 करोड़, चांदी और चांदी-मिनी के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.8,873.29 करोड़ का कारोबार हुआ। ऊर्जा सेगमेंट के ऑप्शंस में क्रूड ऑयल के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.802,204.87 करोड़ और नैचुरल गैस के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.67,287.71 करोड़ का कारोबार हुआ। क्रूड ऑयल-मिनी के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.6,678.45 करोड़ और नैचुरल गैस-मिनी के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.677.02 करोड़ का कारोबार सप्ताह के दौरान दर्ज हुआ।

साभार : नैमिष त्रिवेदी

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बिना बैंक अकाउंट भी गूगल पे के नए फीचर यूपीआई सर्कल से कर सकते हैं पेमेंट

मुंबई. कुछ समय पहले, Google ने Google Pay में एक नया फीचर जोड़ा, जिसका नाम …