गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 11:08:44 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / किसी पागल ने परमाणु बम लाहौर पर गिराया, तो ….. : मणिशंकर अय्यर

किसी पागल ने परमाणु बम लाहौर पर गिराया, तो ….. : मणिशंकर अय्यर

Follow us on:

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव की सगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान देकर सियासी भूचाल ला दिया है. मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करते हुए कहा है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है. मणिशंकर अय्यर के इस बयान को लेकर भाजपा अब हमलावर हो गई है और कहा है कि मणिशंकर अय्यर का एक बार फिर से पाकिस्तान प्रेम जाग गया है. भाजपा के शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम खत्म ही नहीं हो रहा है.

दरअसल, मणिशंकर अय्ययर ने कहा, ‘भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. अगर हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे, बातचीत नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे. मस्कुलर नीति दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है.’ मणिशंकर अय्यर का यह बयान काफी वायरल हो रहा है, जो कि अप्रैल 2024 का बताया जा रहा है.

मणिशंकर अय्यर ने क्या-क्या कहा

मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘पाकिस्तान भी एक संप्रभु मुल्क है. उनकी भी इज्जत है. उनकी इज्जत को कायम रखते हुए उनसे जितनी कड़ी बात करनी है करो. लेकिन बात तो करो. बंदूक को लेकर आप घूम रहे हो. उससे क्या हल मिला… कुछ नहीं. तनाव बढ़ता जाता है. कोई भी पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का. उनके पास एटम बम है. हमारे पास भी है. लेकिन किसी पागल ने हमारे बम को लाहौर स्टेशन में छोड़ा तो आठ सेकेंड के अंदर उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर पहुंचेगी.

आप उसको इस्तेमाल करने को रोको. लेकिन आपने उससे बात की, उसको इज्जत दी तो तभी जाकर वह अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे. मगर आपने उसको ठुकरा दिया तो फिर क्या होगा. दुनिया का विश्व गुरु बनना हो तो यह जरूरी है दिखाने के लिए कि जितना भी खराब हो हमारा समस्या पाकिस्तान के साथ, उसका हल निकालने के लिए हम मेहनत कर रहे है. पिछले दस साल से सारा मेहनत बंद है. मस्कुलर पॉलिसी दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है.’

भाजपा हुई हमलावर

भाजपा के फायरब्रांड नेता और बेगूसराय से कैंडिडेट गिरिराज सिंह ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा कि मणिशंकर और राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान आज खाने के लिए मोहताज है. कांग्रेस दोगली नीति छोड़े. हिंदुस्तान इतना ताकतवर है, अगर कोई आंख दिखायेगा तो पाकिस्तान भूगोल में दिखाई नहीं देगा. कांग्रेस आतंकवादी की भाषा बोलता है पाकिस्तान की भाषा बोलता है. वहीं शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘मणिशंकर अय्यर तो कांग्रेस की आधिकारिक नीति की शुरुआत ही कर रहे हैं.. कांग्रेस का पाक प्रेम अब सभी स्तरों को पार कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा आधिकारिक तौर पर राहुल गांधी का समर्थन करने के बाद हाल ही में कांग्रेस द्वारा 26/11 अटैक, पुलवामा अटैक और पुंछ पर क्लीन चिट दी गई. 26/11 के बाद पाकिस्तानी आतंक पर हमला करने के बजाय डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया जी ने पाकिस्तान के लिए मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा सुनिश्चित किया. आज हम मुह तोड़ जवाब देते हैं लेकिन कांग्रेस कहती है कि हमें पाकिस्तान भेजने वाले आतंकवादियों से डरना चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए. वही कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों का अपमान करती है और उन्हें सड़क का गुंडा कहती है और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है. मणिशंकर अय्यर तो केवल कांग्रेस की विचारधारा को स्पष्ट कर रहे हैं.’

साभार : न्यूज18

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत में रोजगार के संदर्भ में बदलना होगा अपना नजरिया

– प्रहलाद सबनानी भारतीय प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की सदस्य सुश्री शमिका रवि द्वारा …