हैदराबाद. मंगलवार को कथित तौर पर मुफ़्त हलीम पाने के लिए हैदराबाद के मलकपेट में एक रेस्टोरेंट में भारी भीड़ लग गई. इसके बाद खूब हंगामा हुआ. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तेलंगाना पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. दरअसल भीड़ के नियंत्रण से बाहर होने के बाद इलाके में भारी ट्रैफिक जाम होने के बाद रेस्टोरेंट प्रबंधन ने पुलिस को फोन किया.
पुलिस एकत्रित लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठियों का इस्तेमाल करना पड़ा है. तेलंगाना टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, चदरघाट स्थित रेस्तरां में ‘फ्री हलीम’ के लिए इकट्ठा हुई अनियंत्रित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए.
क्यों हुई मार?
होटल ‘आज़ेबो’ का उद्घाटन मंगलवार को हुआ और प्रबंधन ने जनता को मुफ्त में हलीम उपलब्ध कराने का फैसला किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बारे में पता चलने पर होटल के सामने बड़ी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. यह महसूस होने पर कि स्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही है, पुलिस बुलाई गई.
पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर किया. रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस और प्रबंधन द्वारा मामला सामने आने तक रेस्टोरेंट ने अपना कारोबार एक घंटे के लिए रोक दिया था. अनियंत्रित भीड़ के कारण इलाके में भारी ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे हैदराबाद में सामान्य जनजीवन बाधित हो गया. इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.
साभार : न्यूज़18
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं