मंगलवार, दिसंबर 03 2024 | 01:32:18 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / सामने आ गई डोनाल्ड ट्रंप के नए मंत्रिमंडल के नाम, मंत्रालयों का भी किया बंटवारा

सामने आ गई डोनाल्ड ट्रंप के नए मंत्रिमंडल के नाम, मंत्रालयों का भी किया बंटवारा

Follow us on:

वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। इसके बाद से लगातार उन्हें दुनिया भर के नेताओं का बधाई संदेश मिल रहा है। साथ ही ट्रंप अपनी प्रशासनिक टीम बनाने के लिए अधिकारियों को चुनने में लगे हैं। ट्रंप नई टीम बनाने में बिल्कुल भी समय नहीं बर्बाद कर रहे हैं। ट्रंप ने अमेरिका पहले का नारा दिया है। वह ऐसे लोगों को चुन रहे हैं, जिनके जरिए वह अपनी नीतियों को सीमा, व्यापार, अर्थव्यवस्था और अन्य क्षेत्रों में लागू कर सकें। आइए देखें किसे कौन सा विभाग दिया गया है।

किसे कौन से विभाग

नाम पद
पीट हेगसेथ रक्षा मंत्री
जॉन रैटक्लिफ CIA चीफ
क्रिस्टी नोएम होमलैंड सुरक्षा मंत्री
स्टीवन सी. विटकॉफ पश्चिम एशिया के विशेष दूत
बिल मैकगिनले व्हाइट हाउस अधिवक्ता
माइक हुकाबी इजरायल के राजदूत
विवेक रामास्वामी और एलन मस्क सरकारी दक्षता विभाग
सूसन विल्स व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ
माइक वाल्ट्स राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
टॉम होमन बॉर्डर सुरक्षा
एलिस स्टेफानिक संयुक्त राष्ट्र में राजदूत
स्टीफन मिलर डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ फॉर पॉलिसी
ली जेल्डिन पर्यावरण संरक्षण एजेंसी

एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को विभाग

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (सरकारी दक्षता विभाग) या DOGE का नेतृत्व करेंगे। ट्रंप ने घोषणा की, ‘मुझे यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि एलन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे।’ रामास्वामी अगले साल 20 जनवरी से प्रभावी हो रहे ट्रंप प्रशासन में किसी पद पर नियुक्त किए जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं।

क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने कहा, ‘ये दोनों एक साथ मिलकर मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अतिरिक्त नियमों को कम करने, व्यर्थ व्यय में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे, जो ‘अमेरिका बचाओ आंदोलन’ के लिए आवश्यक है।’ उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन नेताओं ने लंबे समय से DOGE का सपना देखा है। ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ सरकार को बाहर से सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करेगा तथा बड़े पैमाने पर संरचनात्मक सुधार लाने के लिए व्हाइट हाउस और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करेगा तथा सरकार में ऐसा उद्यमशील दृष्टिकोण पैदा करेगा जो पहले कभी नहीं देखा होगा।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी काश पटेल को बनाया एफबीआई का निदेशक

वाशिंगटन. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और भारतवंशी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी …