रविवार, दिसंबर 14 2025 | 06:14:09 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

Follow us on:

नई दिल्ली. बीजेपी के दिग्गज नेता व पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ गई है। शनिवार को उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर विनीत सूरी की देखरेख में आडवाणी का इलाज किया जा रहा है।

ICU में स्थिर है हालत

दिल्ली के अपोलो अस्पताल की ओर से कहा गया कि आडवाणी की तबीयत अभी स्थिर है। बीजेपी के सीनियर नेता को चिकित्सा मूल्यांकन और मेडिकल जांच के लिए इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह डॉक्टर विनीत सूरी की देखरेख में हैं। वर्तमान में आईसीयू में भर्ती है और उनकी हालत स्थिर है। इसके साथ ही अस्पताल की ओर से कहा गया कि हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस समय परिवार की निजता का सम्मान करें। उचित रूप से आगे के अपडेट प्रदान किए जाएंगे।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे आडवाणी

लालकृष्ण आडवाणी 97 साल के हैं। पिछले 4-5 महीनों के अंदर वो करीब चौथी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। आडवाणी को बार-बार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस साल उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जुलाई में दिल्ली एम्स से छुट्टी मिलने के कुछ ही दिनों बाद उन्हें अपोलो में भर्ती कराया गया था।

वाजपेयी की सरकार में रहे उप प्रधानमंत्री

आडवाणी साल 2002 से 2004 तक प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। 1980 में जनता पार्टी के विघटन के बाद आडवाणी ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्थापना की थी। दोनों ने मिलकर पार्टी की विचारधारा को आकार देने और पूरे भारत में इसके प्रभाव को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

1990 में रथ यात्रा का किया नेतृत्व

आडवाणी के राजनीतिक जीवन में मील का पत्थर राम जन्मभूमि आंदोलन का उनका नेतृत्व था। अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद स्थल पर राम मंदिर के निर्माण की वकालत करते हुए उनकी 1990 की रथ यात्रा ने हिंदू राष्ट्रवादी भावनाओं को उभारा और उन्हें एक प्रमुख जन नेता के रूप में स्थापित किया।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मनरेगा अब पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार गारंटी के नाम से जानी जाएगी, मिलेगा साल में 125 दिन काम

कोलकाता. कैबिनेट ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), 2005 में अहम बदलाव करने का …