शुक्रवार, जनवरी 03 2025 | 08:45:40 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / श्रीनगर में शुरू हुई पहली अंतरराष्ट्रीय मैराथन, अभिनेता सुनील शेट्टी भी रहे मौजूद

श्रीनगर में शुरू हुई पहली अंतरराष्ट्रीय मैराथन, अभिनेता सुनील शेट्टी भी रहे मौजूद

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अभिनेता सुनील शेट्टी ने श्रीनगर के पोलो स्टेडियम से कश्मीर की पहली अंतर्राष्ट्रीय मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कश्मीर पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैराथन की मेजबानी करने जा रहा है। पर्यटन निदेशक कश्मीर राजा याकूब फारूक ने कहा कि कश्मीर मैराथन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शीर्ष धावकों सहित 2,000 से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य दुनिया को यह दिखाना है कि घाटी में कानून-व्यवस्था और स्थिति में सुधार हुआ है।

निदेशक ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा, यहां दुनियाभर से सर्वश्रेष्ठ एथलीट पहुंचे हैं। हमारे पास शीर्ष भारतीय धावक, एशियाई स्वर्ण पदक विजेता, यूरोप और अफ्रीका के कुछ शीर्ष धावक हैं। पर्यटन विभाग के पास दुनियाभर से 2,030 एथलीटों के पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। मैराथन में 13 देशों के 59 एथलीट और विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 29 शीर्ष एथलीट भाग लेंगे।

बोले सुनील शेट्टी

मैराथन के मौके पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि लोग कश्मीर आना चाहते हैं और इस तरह का आयोजन पूरी दुनिया को संदेश देता है कि दुनिया भर से लोग यहां भाग लेने के लिए आ रहे हैं और यह एक बड़ी बात है। यह (जम्मू-कश्मीर) दुनिया के लिए स्वर्ग है।

दो श्रेणियों में होगी दौड़

पर्यटन निदेशक ने कहा कि 42 किलोमीटर की पूर्ण मैराथन और 21 किलोमीटर की अर्ध मैराथन करवाई जा रही है। तीन करोड़ रुपये के इनाम वितरित किए जाएंगे। कश्मीर सभी के लिए खुला है। हम दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पर्यटकों का स्वागत करते हैं। अगर कोई 42 किलोमीटर दौड़ रहा है, तो यह अपने आप में एक संदेश है कि कश्मीर अब शांतिपूर्ण है। याकूब ने कहा, हम अपनी विरासत, विशिष्ट उत्पादों, हस्तशिल्प, व्यंजनों को भी दुनिया के सामने प्रदर्शित करना चाहते हैं। इन धावकों के सोशल मीडिया पर लाखों अनुयायी हैं, इसलिए वे हमारे ब्रांड एंबेसडर होंगे।

पोलो व्यू श्रीनगर से हरि झंडी दिखाएंगे सीएम उमर

रविवार को सुबह 6:15 बजे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पोलो व्यू श्रीनगर से इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। अगले 5-10 वर्षों में यहां से पूर्ण मैराथन धावक निकलेंगे। कश्मीर से भी 35 प्रतिभागी हैं। 45 भारतीय एथलीटों की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहीं सुनीता ने कहा, कश्मीर की मेहमान नवाजी अद्भुत है। हमें बताया गया है कि एथलीटों को पर्यटन विभाग गुलमर्ग की यात्रा पर ले जाएगा। डेनमार्क से आई एक एथलीट ने कहा कि यह उनका कश्मीर में पहला अनुभव है। मैं श्रीनगर के नजारे देख दंग रही गई लोग और खाना अद्भुत हैं। यहां दौड़ना एक शानदार अनुभव होगा।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

श्रीनगर – बारामूला राजमार्ग में एक बैग के अंदर मिला विस्फोटक

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हुआ है। बारामूला श्रीनगर राजमार्ग पर पलहालन पट्टन के …