शुक्रवार, दिसंबर 27 2024 | 08:32:48 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / बिहार विधानसभा में आरक्षण की सीमा बढ़ाने को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन

बिहार विधानसभा में आरक्षण की सीमा बढ़ाने को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन

Follow us on:

पटना. बिहार विधानसभा के शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन (26 नवंबर) विपक्ष हंगामा कर रहा है. महागठबंधन के विधायक बैनर पोस्टर लेकर विधानसभा में प्रदर्शन कर रहे. नारेबाजी कर रहे हैं. 65 पर्सेंट आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने की मांग कर रहे हैं. आरजेडी के विधायक एवं मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहिन ने कहा कि संविधान की नौवीं अनुसूची में डाला जाए. आज सदन में हम लोग चर्चा के लिए कार्यस्थगन का प्रस्ताव देंगे. नीतीश कुमार के दम पर केंद्र सरकार चल रही, लेकिन सीएम करवा नहीं पा रहे. आगे उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक काला विधेयक है. विधानसभा से नीतीश कुमार खिलाफ में प्रस्ताव पारित करें.

आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों ने किया प्रदर्शन

आरजेडी और कांग्रेस के तमाम विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इसके साथ ही विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर कहा कि बीजेपी आरक्षण की मूल भावना को कमजोर कर रही है. इसका विरोध जारी रहेगा. तमाम विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर कहा कि संविधान की रक्षा कौन करेगा? हम करेंगे-हम करेंगे. संविधान दिवस के मौके पर आज विपक्ष ने बिहार विधानसभा के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया.

विपक्ष की क्या है मांग?

दरअसल, बिहार में महागठबंधन सरकार जब थी तब बिहार सरकार 500 करोड़ रुपये खर्च कर खुद से जातीय गणना कराई थी. इसके बाद आरक्षण का दायरा बढ़ा था. 50 से 65 फीसद किया गया था, लेकिन पटना हाईकोर्ट में मामला चल गया. पटना हाईकोर्ट ने 65 फीसद आरक्षण को रद्द कर दिया. बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट भी गई, लेकिन वहां से झटका लग गया. अब महागठबंधन दबाव बना रहा है कि संविधान की 9वीं अनुसूची में डालिए.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया दरभंगा एम्स का शिलान्यास, कई सड़कों और रेलमार्ग की भी दी सौगात

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। दरभंगा एम्स (Darbhanga AIIMS) के अपने …