रविवार, दिसंबर 22 2024 | 07:19:47 AM
Breaking News
Home / राज्य / लद्दाख / युद्धाभ्यास के दौरान टैंक पलटने से 5 जवानों का बलिदान

युद्धाभ्यास के दौरान टैंक पलटने से 5 जवानों का बलिदान

Follow us on:

लेह. लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. टैंक अभ्यास के दौरान एक टी-72 टैंक हादसे का शिकार हो गया, जिसमें JCO समेत पांच जवानों की मौत हो गई. दरअसल, लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक अभ्यास के दौरान जैसे ही टैंक नदी पार कर रहा था, तभी अचानक पानी का लेवल बढ़ गया, जिसमें 5 जवान बह गए और उनकी जान चली गई. फिलहाल सभी जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

घटना पर दुख जताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, ‘लद्दाख में नदी पार करते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की जान जाने पर गहरा दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. राष्ट्र मजबूती से खड़ा है. दुख की इस घड़ी में उनके साथ हूं.’

सभी जवानों के शव किए गए बरामद

रक्षा अधिकारी के मुताबिक, ‘शुक्रवार की शाम दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के अभ्यास के दौरान हुए हादसे में एक जेसीओ और चार जवान समेत भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए. सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं.’

राहुल गांधी ने भी जताया दुख

इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हादसे में जान गवाने वाले सैनिकों के प्रति दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘लद्दाख में टैंक के नदी पार करने के सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में भारतीय सेना के पांच जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं. हमारे वीर जवानों का समर्पण, सेवा और बलिदान देश सदा याद रखेगा.’

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

24 घंटे में छठी बार आया भूकंप, कांपी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की धरती

जम्मू. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लगातार भूकंप से धरती हिल रही है. अब लद्दाख के …