मंगलवार, अक्तूबर 08 2024 | 05:42:39 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों पर की एयर स्ट्राइक

इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों पर की एयर स्ट्राइक

Follow us on:

गाजा. लग रहा है अब इजरायल पीछे मुड़कर देखने वाला नहीं है. इसी बीच इजरायली सेना ने हूती पर भी हमला कर दिया है. इसके साथ ही इजरायल अपने बड़े दुश्मनों हिजबुल्लाह, हमास और यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक साथ लड़ रहा है. उसकी आक्रामक कार्रवाई जारी है. हाल ही में हिजबुल्लाह पर इजरायल के हमलों के बाद, अब खबर है कि इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर भी तगड़ा हमला किया है.

हूतियों के ठिकानों पर हमले किए

असल में रविवार शाम को इजराइली सेना ने कहा है कि इजराइल पर हाल ही में हुए हमले के जवाब में दर्जनों विमानों ने यमन में हूतियों के ठिकानों पर हमले किए हैं. सेना ने कहा कि उसने होदेदा शहर में बिजली संयंत्रों और समुद्री बंदरगाह सुविधाओं को निशाना बनाया. हूतियों ने शनिवार को बेन गुरियन हवाई अड्डे पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था. यह हमला तब हुआ था जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वहां पहुंच रहे थे.

हूती विद्रोहियों ने भी इजरायल पर दागी मिसाइल

हालांकि कई इंटरनेशनल रिपोर्ट्स में यह दावा है कि यमन के हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव के पास बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक किया है. ग्रुप के अल-मसीरा टीवी पर शनिवार को प्रसारित एक बयान में, ग्रुप के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने यह ऐलान किया. सारेया ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आगमन पर बेन गुरियन एयरपोर्ट पर एक ‘बैलिस्टिक मिसाइल’ दागी गई. नेतन्याहू शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद शनिवार को वापस देश लौट आए थे.

‘अपराधों का जवाब’

सारेया ने कहा कि हूती ग्रुप इजरायल के अपराधों का जवाब देना जारी रखेगा. गाजा पट्टी और लेबनान के समर्थन में अपनी कार्रवाई को बढ़ाने में संकोच नहीं करेगा. इससे पहले इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने यमन से लॉन्च सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को सफलतापूर्वक रोक दिया. इस घटना की वजह से तेल अवीव सहित पूरे मध्य इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे.

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हिजबुल्लाह ने डर कर अपने पूर्व प्रमुख नसरल्लाह के शव को गुप्त जगह दफनाया

बेरुत. लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह को डर है कि इजरायल उसके नेता हसन नसरल्लाह के अंतिम …