शनिवार, सितंबर 21 2024 | 03:09:23 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / एफ-16 के क्रैश होने से भड़के यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

एफ-16 के क्रैश होने से भड़के यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

Follow us on:

कीव. यूक्रेन को पश्चिम के सहयोगी देशों से मिला एफ-16 लड़ाकू विमान रूस में बमबारी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त क्यों हुआ इसकी जांच में अमेरिकी विशेषज्ञ भी शामिल हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में हुए इस हादसे की यूक्रेन द्वारा जांच की जा रही है। यूक्रेन की वायुसेना के कमांडर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने टेलीग्राम पर कहा कि इस बात का ‘विस्तृत विश्लेषण पहले से ही किया जा रहा है’ कि सोमवार को लड़ाकू विमान क्यों दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब रूस ने यूक्रेन पर एक बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया था। वहीं इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने वायु सेना कमांडर को बर्खास्त कर दिया।

ओलेशचुक ने पोस्ट में लिखा, ‘हमें ध्यान से समझना चाहिए कि क्या हुआ, परिस्थितियां क्या थीं और इसकी ज़िम्मेदारी किसकी है।’ यह दुर्घटना पिछले महीने के अंत में यूक्रेन में एफ-16 के पहुंचने के बाद इसकी क्षति की पहली घटना थी। माना जाता है कि यूरोपीय देशों द्वारा कम से कम छह युद्धक विमान दिये गए थे। सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि रूस की विशाल वायुसेना और परिष्कृत वायु रक्षा प्रणालियों को देखते हुए, ये विमान युद्ध में कोई बड़ा बदलाव नहीं लाएंगे। हालांकि यूक्रेन के अधिकारियों ने नाटो देशों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक हथियारों को ले जाने में सक्षम सुपरसोनिक जेट का स्वागत किया, क्योंकि इससे रूस पर पलटवार करने का मौका मिला।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सीरियल ब्लास्ट में हिजबुल्लाह सांसद के बेटे की मौत, ईरानी राजदूत की गई आँख

बेयरूत. लेबनान में मंगलवार को पेजर (कम्युनिकेशन डिवाइस) में मंगलवार को हुए धमाके के पीछे …