चंडीगढ़. पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने चुनाव के लिए जीवन गुप्ता पर दांव खेला है। बीजेपी ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है। जीवन गुप्ता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री हैं। जीवन गुप्ता आरएसएस के स्वयंसेवक रहने के साथ-साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रधान , प्रदेश महामंत्री और प्रदेश के उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर काम कर चुके हैं। टिकट मिलने के बाद जीवन गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी आलाकमान का आभार जताया है । दूसरी ओर जीवन गुप्ता को टिकट देने के बाद भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। वही उनको बधाई देने वाले का तांता लग गया है
दो जून नामांकन की अंतिम तारीख
इससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है। कांग्रेस ने उपचुनाव में भारत भूषण आशु पर दांव खेला है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही अकाली दल ने उपचुनाव के लिए परुपकर सिंह घुम्मन को अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि लुधियान पश्चिम उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया सोमवार 26 मई से शुरू हुई थी और नामांकन भरने की अंतिम तारीख 2 जून है।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)