शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 08:39:15 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / बिहार विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, मंगलवार को चुना जाएगा स्पीकर

बिहार विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, मंगलवार को चुना जाएगा स्पीकर

Follow us on:

पटना. बिहार की 18वीं विधानसभा की पहला और उद्घाटन सत्र शुरू हो गया है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा. 5 दिन में सदन की 5 बैठकें होंगी और आज पहले दिन नवनिर्वाचित 243 विधायकों को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र यादव ने शपथ दिलाई. प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि नई विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ है और सबसे पहले 243 विधायकों को शपथ दिलाई गई. कल विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा और तब तक स्पीकर के पद पर मैं रहूंगा.

पूरी तरह पेपरलेस होगा विधानसभा सत्र

बता दें कि 18वीं विधानसभा का पहला सत्र पेपरलेस होगा. विधायकों को डिजिटलाइज बनाने के लिए टेबलेट दिए गए हैं, जो उनकी सीट के आगे ही लगे हैं. नेवा योजना के तहत यह व्यवस्था की गई है, क्योंकि विधान परिषद पहले ही डिजिटलाइज हो चुकी है, ऐसे में अब विधानसभा को पेपरलेस करके नई पहल की गई है. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव हैं. सरकार का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं, जो बहुमत से चुनाव जीतकर 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त हुए हैं.

नए विधायकों ने 5 भाषा में ग्रहण की शपथ

बता दें कि बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन नए विधायकों को शपथ दिलाई गई और विधायकों ने 5 भाषाओं हिंदी, उर्दू, मैथिली, भोजपुरी, मगही में शपथ ग्रहण की. सुधांशू शेखर, विनोद नारायण झा, मीना कुमारी, माधव आनंद, सुजीत कुमार और नीतीश मिश्रा ने मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण की. आसिफ अहमद ने बिस्मिल्लाह रहमाने रहीम कहते हुए शपथ ग्रहण की. अररिया से कांग्रेस विधायक अबिदुर रहमान, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जोकीहाट से विधायक मोहम्मद मुर्शीद आलम, किशनगंज से विधायक मो कमरुल हुदा ने बिस्मिल्लाह कहते हुए, सरवर आलम, अख्तरुल ईमान ने भी उर्दू भाषा में शपथ ग्रहण की.

5 दिन विधानसभा में होंगे यह सब काम

आज 1 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने नए 243 विधायकों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन भरा गया. बिहार की गया टाउन सीट से विधायक चुने गए BJP के प्रेम कुमार 9वीं बार MLA बने हैं और उन्होंने स्पीकर पद के लिए नामांकन भरा है. 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और इस बार भी यह पद BJP को दिया जा रहा है. 3 दिसंबर को विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद का जॉइंट सेशन लगेगा, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां का अभिभाषण होगा. 4-5 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी और धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा.

साभार : न्यूज24

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बिहार विधानसभा चुनाव दे रहे हैं कुछ संकेत

– प्रहलाद सबनानी हाल ही में सम्पन्न हुए बिहार राज्य की विधान सभा के चुनाव …