रविवार, जनवरी 05 2025 | 03:36:48 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / जहरीली गैस निकलने के कारण रोकी गई चंदौसी में मिली बावड़ी की खुदाई

जहरीली गैस निकलने के कारण रोकी गई चंदौसी में मिली बावड़ी की खुदाई

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चंदौसी की बावड़ी में दूसरे फ्लोर पर आज खोदाई के दौरान बावड़ी के कुछ हिस्से में धुएं जैसी गैस निकलने लगी। खोदाई कर रहे लेबर ने मामले की जानकारी ठेकेदार को दी। इसके बाद ठेकेदार ने उस स्थान की खोदाई पर ब्रेक लगवा दिया। एक्‍सपर्ट्स की टीम के निरीक्षण के बाद उस स्थान पर आगे खोदाई होगी ताकि काम कर रहे मजदूरों के साथ कोई अनहोनी न हो। संभल में रानी की ऐतिहासिक बावड़ी की खोदाई पिछले 13 से हो रही है। यहां दूसरे मंजिल का गेट दिखाई देने पर गैस निकलने की खबरें आईं। जब वहां काम कर रहे मजदूरों को दिक्कत होने लगी तो उस जगह पर बावड़ी के अंदर मजदूरों को जाने से रोक दिया गया। मजदूरों ने ठेकेदार को बताया कि बावड़ी के नीचे से धुंआ जैसा निकल रहा जिसके बाद वहां से मजदूरों को हटाया गया और काम रोक दिया गया था।

दरअसल चंदौसी स्थित लक्ष्मणगंज मोहल्ले में बीते करीब दो सप्‍ताह से रानी की बावड़ी की खोदाई चल रही थी। बुधवार को खोदाई का 13 वां दिना था। भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम यहां लगातार सर्वे कर रही है। करीब 25 फीट तक बावड़ी की खुदाई होने के बाद दूसरी मंजिल का गेट दिखाई देने लगा है। हालांकि ASI की टीम ने बुधवार को जब बावड़ी की दूसरी मंजिल के भीतर जाकर सर्वे किया तो यह जानकारी सामने आई कि बावड़ी की कुछ दीवारें कमजोर है। नीचे ऑक्सीजन की कमी जैसे संकेत मिलते हुए दिखाई दिए। इसके बाद भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने मजदूरों को दूसरी मंजिल के अंदर जाने से रोका दिया है। ठेकेदार मुन्ना सिंह के मुताबिक दूसरे तल के नीचे धुंआ निकलने की जानकारी के बाद फिलहाल वहां का काम रोक दिया गया है। आगे छानबीन के बाद वहां कार्य किया जाएगा।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

संभल जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी की जमीन वक्फ बोर्ड नहीं नगर पालिका की है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने नवनिर्मित सत्यवृत पुलिस चौकी …