मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 03:02:06 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / किसी भी देश ने पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया : मणिशंकर अय्यर

किसी भी देश ने पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया : मणिशंकर अय्यर

Follow us on:

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अपनी पार्टी के सांसद शशि थरूर और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में जब कांग्रेस ने शशि थरूर की सिफारिश नहीं की तो उन्हें क्यों भेजा. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से जिन 33 देशों का दौरा किया गया, उनमें से किसी ने भी पाकिस्तान को हमले के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया.

‘कोई देश पाकिस्तान को दोष नहीं दे रहा’

एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू नें मणिशंकर अय्यर ने कहा, “शशि थरूर और उनके दोस्त जितना चाहें घूम लें, लेकिन इजरायल के अलावा किसी और देश ने यह नहीं कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था. हर कोई आतंकवाद की निंदा कर रहा है, लेकिन कोई भी पाकिस्तान को दोष देने को तैयार नहीं है.”

‘संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने भी पाकिस्तान को दोषी नहीं माना’

मणिशंकर अय्यर ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने भी नहीं कहा कि पाकिस्तान जिम्मेदार है. हम ही इकलौते हैं जो अपनी छाती को पीटते हुए कहते हैं कि पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है, लेकिन कोई भी हमारी बात पर विश्वास करने को तैयार नहीं है. हम ऐसा कोई सबूत पेश नहीं कर पाए हैं जिससे लोगों को यकीन हो सके कि पाकिस्तानी एजेंसी ने यह कृत्य किया है.”

‘सरकार सच बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रही’

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, “ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते में मध्यस्थता की, लेकिन हमारी सरकार यह कहने को तैयार नहीं है कि वह झूठ बोल रहे हैं. सरकार सच बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रही है.” पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर शशि थरूर की लाइन कांग्रेस के आलाकमान से अलग रही है. संसद के मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कांग्रेस ने उन्हें प्रवक्ताओं की सूची से बाहर कर दिया था.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद भारत सरकार ने 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद भारत दुनिया के कई देशों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करने के लिए अपना प्रतिनिधिमंडल भेजा था.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

निजी गतिविधियों की तस्वीर लेना या वीडियो बनाना ही ताकझांक वाला क्राइम : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी महिला की सिर्फ तस्वीर खींचना या मोबाइल फोन …