गुरुवार, जून 19 2025 | 03:04:39 AM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को घुसपैठ करते पकड़ा

बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को घुसपैठ करते पकड़ा

Follow us on:

चंडीगढ़. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर में एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पाकिस्तानी युवक गुजरांवाला का रहने वाला है. उसके पास से कुछ रुपए और एक आईडी कार्ड मिला है. फिलहाल बीएसएफ और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यह घटना 3 मई 2025 देर रात की है.

पाकिस्तानी रेंजर को BSF ने किया था गिरफ्तार

राजस्थान में इससे पहले भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने शनिवार (03 मई, 2025) को एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया था. उसी दिन देर रात को बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद बॉर्डर वाले इलाकों में सुरक्षा का सख्त पहरा है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार (4 मई 2025) को तीन अलग-अलग घटनाओं में पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक ड्रोन, पिस्तौल का एक ढांचा और हेरोइन से भरा एक पैकेट जब्त किया. पहली घटना में लक्खा सिंह वाला गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तैनात बीएसएफ कर्मियों ने एक खेत से पिस्टल फ्रेम और दो मैगजीन जब्त की.

पंजाब में BSF ने ड्रोन जब्त किया

इसके अलावा बीएसएसफ ने गुप्त सूचना के आधार पर अमृतसर जिले में महावा गांव के निकट तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 550 ग्राम हेरोइन से भरा एक पैकेट जब्त किया गया. अधिकारियों के मुताबिक पैकेट को सफेद कपड़े में लपेटा गया था और उसमें चमकने वाली दो पट्टियां लगी हुई थीं. पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान में बीएसएफ ने तरनतारन जिले में मेहदीपुर गांव के पास एक खेत से एक ड्रोन भी जब्त किया. पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सैन्य छावनी क्षेत्रों और वायुसेना अड्डों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने में कथित भूमिका को लेकर 4 मई 2025 को दो लोगों को गिरफ्तार किया. डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि  दोनों कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी भेज रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भाजपा ने लुधियाना विधानसभा उपचुनाव में जीवन गुप्ता को बनाया प्रत्याशी

चंडीगढ़. पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी …