गुरुवार, जून 19 2025 | 02:30:53 AM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान बॉर्डर के पास बरामद किये आईएसआई के भेजे भारी मात्रा में हथियार

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान बॉर्डर के पास बरामद किये आईएसआई के भेजे भारी मात्रा में हथियार

Follow us on:

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमृतसर एसएसओजी ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर एक खुफिया-आधारित संयुक्त अभियान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में टिब्बा नंगल-कुलार रोड, एसबीएस नगर के पास वन क्षेत्र से आतंकवादी हार्डवेयर का जखीरा बरामद हुआ है। यह कार्रवाई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और उसके सहयोगी आतंकी संगठनों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। बरामद हथियारों में 2 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी), 2 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), 5 पी-86 हैंड ग्रेनेड और 1 वायरलेस संचार सेट शामिल हैं। यह जखीरा आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जाना था।

स्लीपर सेल के लिए आना था आतंक का सामान

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आईएसआई और सहयोगी आतंकी संगठन पंजाब में स्लीपर सेल को पुनर्जीवित करने के लिए समन्वित रूप से काम कर रहे थे। इस नेटवर्क का मकसद राज्य में अस्थिरता फैलाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देना था। एसएसओसी अमृतसर ने इस मामले में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पंजाब पुलिस ने इस ऑपरेशन को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता का हिस्सा बताया है। पुलिस ने कहा कि राज्य में आतंकी ढांचे को पूरी तरह खत्म करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

क्या बोले पंजाब डीजीपी

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आईएसआई समर्थित सीमा पार आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, एसएसओसी अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में टिब्बा नंगल-कुलार रोड, एसबीएस नगर के पास वन क्षेत्र में एक खुफिया-नेतृत्व वाले ऑपरेशन में आतंकवादी हार्डवेयर का एक जखीरा बरामद किया।’

ये सामान हुआ बरामद

बरामद किए गए उपकरण में 2 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी), 2 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), 5 पी-86 हैंड ग्रेनेड, 1 वायरलेस संचार सेट है। प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि पाकिस्तान की आईएसआई और सहयोगी आतंकी संगठनों द्वारा पंजाब में स्लीपर सेल को पुनर्जीवित करने के लिए एक समन्वित ऑपरेशन किया जा रहा है। पीएस स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पंजाब पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने और राज्य में आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सोमवार को भी हुई थी गिरफ्तारियां

वहीं सोमवार को पंजाब पुलिस ने आतंकी और आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान विजय मसीह, अग्रेज सिंह और इकबाल सिंह के रूप में हुई है, ये सभी तरनतारन के निवासी हैं। इनके तार ब्रिटेन स्थित गैंगस्टर धर्मप्रीत सिंह उर्फ धर्म संधू और तरनतारन के जस्सा पट्टी से जुड़े हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 ग्लॉक पिस्तौल, 3 बेरेटा 30 बोर पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस (9 मिमी), 20 जिंदा कारतूस (30 बोर), 4 मोबाइल फोन और एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया था।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भाजपा ने लुधियाना विधानसभा उपचुनाव में जीवन गुप्ता को बनाया प्रत्याशी

चंडीगढ़. पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी …