रविवार, दिसंबर 07 2025 | 03:00:31 PM
Breaking News
Home / राज्य / गुजरात / गुजरात में रैली के दौरान आम आदमी पार्टी विधायक गोपाल इटालिया पर एक व्यक्ति ने जूता फेंककर मारा

गुजरात में रैली के दौरान आम आदमी पार्टी विधायक गोपाल इटालिया पर एक व्यक्ति ने जूता फेंककर मारा

Follow us on:

अहमदाबाद. गुजरात के जामनगर में एक ऐसा मामला हुआ जिसने राजनीति और सोशल मीडिया दोनों जगह हलचल मचा दी. टाउनहॉल में चल रही सभा के दौरान AAP विधायक गोपाल इटालिया मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी अचानक एक युवक ने उन पर चप्पल फेंक दी. माहौल कुछ ही सेकंड में बिगड़ गया और भीड़ में अफरा-तफरी फैल गई.

चप्पल फेंकने की यह हिमाकत इतनी अचनाक थी कि सुरक्षा कर्मचारी तुरंत मंच की ओर दौड़े और व्यवस्था संभालनी पड़ी. घटना के बाद जामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया. फिलहाल मामला नियंत्रण में है. लेकिन इस घटना ने राज्य की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है.

क्या है मामला: सभा के बीच चप्पल फेंकने की घटना कैसे हुई?

टाउनहॉल में गोपाल इटालिया एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. भाषण के दौरान एक व्यक्ति अचानक आगे बढ़ा और उनकी तरफ चप्पल उछाल दी. चप्पल मंच के पास जाकर गिरी और वहां मौजूद लोग भड़क गए. घटना तनावपूर्ण थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में पुलिस ने हालात संभाल लिए.

कौन था चप्पल फेंकने वाला युवक? जानकारी सामने आई

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार चप्पल फेंकने वाले युवक का नाम छत्रपालसिंह जाडेजा है, जो कथित तौर पर कांग्रेस से जुड़ा बताया जा रहा है. चप्पल फेंकते ही भीड़ ने उसे पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी. बाद में पुलिस ने उसे छुड़ाया और तुरंत जी.जी. अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पुरानी घटना भी आई याद: इटालिया ने भी कभी फेंका था जूता

घटना के बाद गुजरात की राजनीति में एक पुरानी बात भी याद दिलाई जाने लगी. साल 2017 में खुद गोपाल इटालिया ने तत्कालीन गृह मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा पर जूता फेंकने की कोशिश की थी. आज उन्हीं के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाना चर्चा का विषय बन गया है.

क्यों हुई यह हिमाकत? कई सवाल, जवाब अभी बाकी

इस घटना ने सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा किया है कि आखिर युवक ने ऐसा क्यों किया? क्या यह राजनीतिक नाराजगी थी? या कोई व्यक्तिगत मामला है? या फिर सभा में प्रवेश पाने के लिए सुरक्षा में चूक? पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है. अधिकारी युवक के बयान का इंतजार कर रहे हैं ताकि पूरी वजह स्पष्ट हो सके.

राजनीति में गरमाया मुद्दा: दोनों दलों ने एक-दूसरे पर साधा निशाना

घटना के बाद AAP नेताओं ने इसे राजनीतिक हमले की कोशिश बताया. वहीं कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने कहा कि युवक के साथ पार्टी का कोई औपचारिक संबंध नहीं है. दोनों तरफ से बयान आ रहे हैं और मामला तेजी से राजनीतिक रंग ले रहा है.

साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

प्रधानमंत्री ने भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की टीम के साथ बातचीत की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल गुजरात के सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का …