शुक्रवार, अप्रैल 18 2025 | 10:43:46 AM
Breaking News
Home / राज्य / मध्यप्रदेश / हिन्दू नेताओं पर फायरिंग करने वाले गोवंश हत्या के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

हिन्दू नेताओं पर फायरिंग करने वाले गोवंश हत्या के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

Follow us on:

भोपाल. दमोह में गोवंश की हत्या कर दी गई। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो उन पर फायरिंग की गई। हालांकि सब सुरक्षित हैं। प्रशासन ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया है। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने दमोह बंद बुलाया है। प्रदर्शन खत्म होने के बाद लोगों ने अपनी दुकानें खोलना शुरू कर दिया है। हालांकि हिंदू संगठनों के लोग बाजारों में गुट बनाकर घूम रहे हैं।

दरअसल, आज (शुक्रवार) सुबह सीता बावड़ी इलाके में कुछ लोगों ने एक गोवंश की हत्या कर दी। हिंदू संगठन की सूचना पर पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, आरोपी गोवंश को काट चुके थे। पांच माह की गर्भवती थी गाय हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने बताया, पुलिस ने चार-पांच आरोपियों को पकड़ा है, लेकिन अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है। वेटरनरी डॉक्टर आरके असाटी ने पोस्टमार्टम में पाया कि गोवंश के शरीर के सभी अंग अलग-अलग कर दिए गए थे। गाय के पेट में पांच माह का बछड़ा था। बछड़ा कुछ समय तक जीवित रहा, लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई।

गोहत्या की विचारधारा का पुतला जलाया हिंदू जागरण मंच के नेता नित्या प्यासी ने कहा, ये उस विचारधारा का पुतलादहन है जो लगातार गोहत्या कर रही है। ये एकतरफ भाईचारे की बात करते हैं और दूसरी तरफ हमारी आराध्य गोमाता की हत्या कर रहे हैं। पहले भी हमने 2 जनवरी 2024 को इन लोगों के ठिकानों को तोड़ने की मांग की थी, लेकिन कुछ लोग हैं जो शहर का माहौल खराब करने के लिए लगातार गोवंश की हत्या कर रहे हैं। आज दमोह बंद है। व्यापारी महासंघ ने इसका समर्थन किया है।

हिंदू संगठनों ने कहा- कार्रवाई से संतुष्ट दोपहर 1 बजे हिंदू संगठनों ने ज्ञापन देने के बाद अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अंजू खत्री ने बताया कि प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। आरोपियों के अतिक्रमण में बने घरों को तोड़ दिया गया है। उन पर एनएसए की कार्रवाई की मांग को भी प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। ज्ञापन में जो भी मांग लिखी है, उन सभी पूरा करने पर सहमति जताई है, इसलिए अब संगठन ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। यदि प्रशासन मांगे पूरी नहीं करेगा तो आगे भी इस तरह के आंदोलन होंगे।

आरोपियों पर केस दर्ज एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307, गोवंश अधिनियम और धार्मिक भावना आहत करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। स्पॉट पर ही कुछ लोगों को पकड़ लिया था। बाकी आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा। हिंदू संगठनों की मांगों को लेकर उसका निराकरण प्रशासन स्तर पर किया जाएगा। तहसीलदार मोहित जैन का कहना है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे तीन ज्ञापन दमोह एसडीएम आरएल बागरी हिंदू संगठनों के लोगों का ज्ञापन लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े लोगों ने तीन ज्ञापन दिए हैं, जिसमें गोकशी रोकने से जुड़ी कई मांगे शामिल हैं। यह तीनों ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिए गए हैं, जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में संबंधित जगह तक भिजवाया जाएगा।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुरक्षाबलों ने मध्य प्रदेश में 14-14 लाख की दो महिला नक्सली ढेर

भोपाल. मंडला (Mandla) जिले के बिछिया थाना अंतर्गत घने जंगल में पुलिस और नक्सलियों (Mandla …

News Hub