रविवार, अप्रैल 27 2025 | 02:05:53 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / बिहार में मंत्रियों के वेतन भत्तों में हुई बढ़ोतरी

बिहार में मंत्रियों के वेतन भत्तों में हुई बढ़ोतरी

Follow us on:

पटना. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार सरकार ने राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतन-भत्तों में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलावर को बैठक हुई. इस बैठक में बिहार राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है. साथ ही विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 27 प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई है. कैबिनेट के आदेश के अनुसार राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों के मासिक वेतन 50,000 रुपये से बढ़ाकर 65,000 रुपये कर दिया गया है. जबकि क्षेत्रीय भत्ता 55,000 रुपये से बढ़ाकर 70,000 कर दिया है.

पहले कितना था भत्ता अब कितना हुआ
मासिक वेतन 50,000 रुपये 65,000 रुपये
क्षेत्रीय भत्ता 55,000 रुपये 70,000 रुपये
दैनिक भत्ता 3,000 रुपये 3,500 रुपये
आतिथ्य भत्ता (राज्य मंत्री) 24,000 रुपये 29,500 रुपये
आतिथ्य भत्ता (उप मंत्री) 23,500 रुपये 29,000 रुपये
यात्रा भत्ता 15 रुपये प्रति किलोमीटर 25 रुपये प्रति किलोमीटर

दैनिक भत्ता में भी बढ़ोतरी की गई है, जो कि 3,000 से बढ़ाकर 3,500 रुपये कर दिया है.  राज्य मंत्री के लिए आतिथ्य भत्ता जो पहले  24,000 रुपये था, अब बढ़ाकर 29,500 रुपये हो गया है. उप मंत्री के लिए ये भत्ता 23,500 से बढ़ाकर 29,000 रुपये कर दिया गया है. सरकारी कार्यों के लिए यात्रा का भत्ता 15 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह अब 25 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. गौरतलब है कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों को ये बड़ा तोहफा दिया है.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राहुल गांधी बिहार में ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ यात्रा में हुए शामिल

पटना. राहुल गांधी की बिहार दौरे की शुरुआत लेनिनग्राद के नाम से मशहूर बेगूसराय की …