शुक्रवार, दिसंबर 19 2025 | 03:08:15 AM
Breaking News
Home / राज्य / लद्दाख / सियाचिन में हिमस्खलन से दो अग्निवीर और एक जवान का बलिदान

सियाचिन में हिमस्खलन से दो अग्निवीर और एक जवान का बलिदान

Follow us on:

लेह. लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. आपको बता दें कि यह हिमस्खलन इतना भीषण था की सेना के तीन जवानों का बलिदान हो गया. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 12,000 फीट ऊंचे सियाचिन बेस कैंप क्षेत्र में भीषण हिमस्खलन हुआ, जिसमें दो अग्निवीरों सहित तीन सैनिक शहीद हो गए. जानकारी देते हुए अधिकारियों ने शहीद हुए सैनिकों की पहचान कर ली है.  दरअसल इन जवानों की पहचान एम कुमार, अग्निवीर डी राकेश और अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी के रूप में की गई है.

घटना के बाद सेना की रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और शहीद जवानों के शव निकालने के साथ-साथ इलाके को सुरक्षित करने का काम शुरू कर दिया. इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

हाल ही इस घटना ने साल 2021 की याद दिला दी है. आपको बता दें कि साल 2021 में सब-सेक्टर हनीफ में हिमस्खलन हुआ था. इस घटना में 2 जवान शहीद हो गए थे. दरअसल, उस समय भी जवानों को सुरक्षित निकालने में लगभग 6 घंटे से अधिक का समय लगा था. इतना ही नहीं साल 2019 में भी इसी तरह की भीषण हिमोक्लिन हुआ था. यह भीषण हिमोक्लिन 18000 फीट की ऊंचाई पर हुआ था, जिसमें 4 जवान फंस गए थे. हालांकि कड़ी मेहनत के बाद तीन जवानों को सुरक्षित बचा लिया गया था, जबकि 1 जवान शहीद हो गया था.

3 फरवरी 2016 को 19,600 फीट की ऊंचाई पर एक बड़ा हिमस्खलन हुआ था. इसमें भारतीय सेना के 10 जवान बर्फ के नीचे दब गए थे. इनमें लांस नायक हनमनथप्पा कोप्पड़ भी शामिल थे, जिन्हें जिंदा निकाला गया था. लेकिन गंभीर हालत और शरीर के कई अंगों के काम करना बंद कर देने की वजह से बाद में उनका निधन हो गया था.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्र सरकार ने लद्दाख हिंसा की घटना की न्यायिक जांच का दिया आदेश

लेह. लद्दाख में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इस मामले …