– 30 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चौगान मैदान में आयोजित होगा राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव
शिमला. आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा विधि मंत्री यादविंद्र गोमा ने राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव जयसिंहपुर के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में विशेष रूप में शिरकत की। उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर के अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उत्सव – 2025 को अधिक हर्षो उल्लास तथा भव्यता से आयोजित करने पर विस्तृत चर्चा की गई। गोमा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयसिंहपुर में दशहरा उत्सव हर्षोल्लास और जन सहभागिता से आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव जयसिंहपुर के लोगों का उत्सव है जिसकी पहचान और इसके महत्व तथा गरिमा को ओर अधिक बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव हम सभी का उत्सव है और सभी की सहभागिता से इसे और बेहतर रूप में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्सव में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली लोक कलाकारों तथा स्थानीय कलाकारों को विशेष अधिमान दिया जायेगा। मंत्री ने आयोजन समिति को उत्सव के समय रहते आवश्यक उचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस दौरान युवाओं के लिये विभिन्न खेलों तथा महिलाओं के लिये मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जाये। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव के दौरान जयसिंहपुर चौगान मैदान में विभिन्न विभागों की बेहतरीन विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाई जाए, ताकि लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध हो सके।
गोमा ने दशहरा उत्सव समिति को निर्देश दिए कि उत्सव को बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और उत्सव के आयोजन के लिये विभाग निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करें। इससे पहले एसडीएम एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा का बैठक में उपस्थित होने के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि मंत्री के निर्देशों तथा उपस्थित लोगों से प्राप्त सुझावों पर अमल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दशहरा उत्सव 30 सितंबर से 2 अक्तूबर तक जयसिंहपुर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित किया जायेगा। बैठक में जसवंत डढवाल, तहसीलदार अभिषेक भास्कर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विजय शर्मा, जल शक्ति सरवन और विद्युत कुलदीप शर्मा, उपमंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
SHABD, September 10, 2025
Matribhumisamachar


