शुक्रवार, दिसंबर 12 2025 | 03:36:02 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / कनिका ढिल्लन ने कहा, “केदारनाथ बनाना अपने-आप में एक भावनात्मक तीर्थयात्रा थी!”

कनिका ढिल्लन ने कहा, “केदारनाथ बनाना अपने-आप में एक भावनात्मक तीर्थयात्रा थी!”

Follow us on:

मुंबई, दिसंबर 2025 : फिल्म केदारनाथ आज अपनी रिलीज़ के 7 साल पूरे कर रही है—एक ऐसी फिल्म जिसने अपनी मार्मिक प्रेमकहानी को 2013 उत्तराखंड की विनाशकारी बाढ़ की वास्तविक त्रासदी के साथ संवेदनशीलता से जोड़कर प्रस्तुत किया। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की यह फिल्म न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से महत्वाकांक्षी थी, बल्कि भावनात्मक रूप से भी दर्शकों को बेहद छूने वाली रही। यही वह फिल्म थी जिसने सारा अली खान को बॉलीवुड में एक यादगार लॉन्च दिया और उनके नाम सर्वश्रेष्ठ डेब्यू (महिला) का फिल्मफेयर अवॉर्ड दर्ज हुआ।

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी केदारनाथ को समीक्षकों और दर्शकों—दोनों का भरपूर प्यार मिला। लेकिन फिल्म की सबसे मजबूत नींव थी इसका गहन और संवेदनशील लेखन, जिसे रचा था कनिका ढिल्लन ने। ढिल्लन की कहानी ने इस आपदा को सिर्फ एक विशाल प्राकृतिक घटना की तरह नहीं दिखाया, बल्कि इसे मानवीय संवेदना और प्रेम के साथ जोड़कर एक भावपूर्ण कथा में बदल दिया।

फिल्म की आत्मा मांडाकिनी ‘मुख्कू’ (एक पुजारी की बेटी) और मंसूर खान (एक मुस्लिम पिट्ठू) की प्रेमकहानी में बसती है—एक ऐसा अंतरधार्मिक रिश्ता जो समाज की जड़बद्ध मान्यताओं को चुनौती देता है। ढिल्लन ने इस प्रेम को उस विनाशकारी बाढ़ की पृष्ठभूमि में रखा, जहाँ प्रकृति की शक्ति इंसानी विभाजनों से कहीं बड़ी साबित होती है। उनका लेखन इस बात का उदाहरण है कि किस तरह एक प्राकृतिक आपदा के बीच भी इंसानी भावनाएँ, विश्वास और त्याग की कथा में चमक सकती है।

फ्लैश फ्लड की भयावहता और महाकाव्यात्मक प्रेम—इन दोनों के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था, और यही संतुलन केदारनाथ की स्थायी खूबसूरती में बदल गया। फिल्म सिर्फ एक डिज़ास्टर ड्रामा नहीं बल्कि प्रेम, आस्था, वर्ग और इंसानी जज़्बे पर गहरी टिप्पणी बनकर उभरी।

7वीं वर्षगांठ के मौके पर कनिका ढिल्लन ने अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा, “केदारनाथ को रचना मेरे लिए अपने-आप में एक भावनात्मक तीर्थयात्रा थी। यह उस निर्मल प्रेम को पकड़ने की कोशिश थी जो एक भयावह त्रासदी के बीच भी चमकता है। सात साल बाद भी मंसूर और मुख्कू की कहानी को इतना प्यार मिलता देखना बेहद भावुक कर देने वाला है। यह याद दिलाता है कि सशक्त कहानियाँ हमेशा अपना रास्ता बना ही लेती हैं।”

जैसे-जैसे केदारनाथ अपने 7 साल पूरे कर रही है, इसकी प्रेम, भरोसे और असंभव सी लगने वाली चुनौतियों के बीच इंसानी जज़्बे की खोज आज भी दर्शकों के दिलों में गूंजती है। यह फिल्म अपने कलाकारों के करियर में एक मील का पत्थर है—और दर्शकों की यादों में हमेशा जीवित रहने वाली कहानी भी।

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अभिनेत्री कृतिका कामरा ने क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया

मुंबई. ‘कितनी मोहब्बत है’ फेम एक्ट्रेस कृतिका कामरा के लेटेस्ट पोस्ट ने तहलका मचा दिया …