गुरुवार, जून 19 2025 | 02:33:12 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित जवाब दिया : पी चिदंबरम

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित जवाब दिया : पी चिदंबरम

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव शनिवार शाम हुए संघर्षविराम की घोषणा के साथ ही खत्म हो गया है. पाकिस्तान के बॉर्डर से लगने वाले राज्यों में अब हालात पूरी तरह से सामान्य हैं. भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर ये साबित कर दिया कि वह आतंकवाद को खत्म करने के लिए किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं करने वाला है. पाकिस्तान से हुए सीजफायर के बीच अब पीएम मोदी की नीतियों की जमकर तारीफ हो रही है. कांग्रेस नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने भी पीएम मोदी की युद्ध नीति की तारीफ की है.

इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपे अपने कॉलम में उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व क्षमता को खूब सराहा है. उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए जवाब को बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित बताया. साथ ही उन्होंने अपने कॉलम में लिखा है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश था. हर कोई इस आतंकी घटना के बाद आतंकियों से बदला लेने की मांग कर रहे थे. ऐसे माहोल में सरकार ने सीमित सैन्य कार्रवाई का रास्त चुनकर एक बड़ा युद्ध टाल दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि भारत ने जो कार्रवाई की वो बेहद सीमित और सुनियोजित थी. जिसका उद्देश्य आतंकी संगठनों की बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था. चिदंबरम ने अपने कॉलम में इस कार्रवाई को प्रधानमंत्री मोदी की समझदारी भरा कदम बताया है.

एयरस्ट्राइक की भी तारीफ की

चिदंबरम ने अपने लेख में भारतीय सेना द्वारा 7 मई को की गई एयरस्ट्राइक की भी तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि भारती सेना की कार्रवाई वैध और लक्ष्य केंद्रीत था. भारतीय सेना ने अपनी एयरस्ट्राइक के दौरान सैन्य और रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया था. यह मान लेना जरा जल्दबाजी होगी कि भारतीय सेना के इस एक्शन के बाद लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद और दर रेजिस्टेंस फ्रंट जैसे आतंकी समूह पूरी तरह समाप्त हो गए हैं.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत ने ईरान से बचाकर 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित आर्मेनिया पहुंचाया

नई दिल्ली. इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार तेहरान से …