रविवार, जुलाई 20 2025 | 03:10:24 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो भारत दौरे पर आए

श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो भारत दौरे पर आए

Follow us on:

श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो 11 से 14 जून 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाना और प्रशिक्षण तथा क्षमता वृद्धि के क्षेत्रों में साझेदारी के नए रास्ते तलाशना है। यह यात्रा दोनों देशों के बीच अपने दीर्घकालिक रक्षा संबंधों को अधिक मजबूत और गहरा करने के निरंतर प्रयासों को बढ़ावा देगी।

यात्रा के पहले दिन की शुरुआत नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो ने देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो को साउथ ब्लॉक लॉन में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस औपचारिक समारोह में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। यह दोनों देशों के बीच सम्मान और स्थायी मित्रता का प्रतीक था।

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद कई उच्च स्तरीय बैठकें हुईं। इसकी शुरुआत भारतीय सेना के उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि के साथ गहन बातचीत से हुई। दोनों सैन्य अधिकारियों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं के पहलुओं सहित व्यापक मुद्दों पर चर्चा की। बाद में, लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो को ऑपरेशन सिंदूर और भारत के सुरक्षा परिप्रेक्ष्य के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें भारतीय सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आपसी हितों के मामलों के बारे में जानकारी दी।

इसके बाद लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो ने नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह और रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। इन बैठकों में आपसी हितों के मामलों पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो ने मानेकशॉ सेंटर में एक वृक्षारोपण भी किया, जो भारतीय और श्रीलंका सेना के लंबे समय से जारी आपसी संबंधों का प्रतीक है।

लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लसांथा रोड्रिगो 12 जून 2025 को जयपुर जाएंगे और दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे।

जनरल ऑफिसर 14 जून 2025 को समीक्षा अधिकारी के रूप में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून में पासिंग आउट परेड की शोभा बढ़ाएंगे। यह यात्रा उनके अपने अल्मा मेटर में एक मार्मिक वापसी का प्रतीक होगी, जहां उन्हें दिसंबर 1990 में आईएमए के 87वें कोर्स के साथ कमीशन दिया गया था। यह एक ऐसा अनुभव है, जिसने उनके शानदार सैन्य करियर की नींव रखी। अकादमी में उनकी उपस्थिति उनके प्रारंभिक वर्षों की यादों को फिर से जगाएगी, जो अब पूरी हो गई है क्योंकि वह अधिकारियों की नई पीढ़ी की समीक्षा करेंगे। समारोह में एक व्यक्तिगत और भावनात्मक आयाम जोड़ते हुए, श्रीलंका सेना के ब्रिगेडियर आरएमएसपी रथनायके भी अपने बेटे विदेशी अधिकारी कैडेट आरएमएनएल रथनायके को वर्तमान पाठ्यक्रम के साथ कमीशन होते देखने के लिए मौजूद रहेंगे। विरासत और नेतृत्व का यह संगम दोनों देश की सेनाओं के बीच सौहार्द और नेतृत्व संबंधों की स्थायी भावना के बारे में बताता है।

लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो की भारत यात्रा के दौरान कई रचनात्मक बैठकों का उद्देश्य श्रीलंका और भारत के बीच रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाना है। यह यात्रा न केवल दोनों देशों की अपने सैन्य संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को उजागर करती है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति पर उनके साझा फोकस को भी दर्शाती है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बीएलए ने 29 और बीएलएफ ने 10 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा

क्वेटा. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना के जवानों पर बड़ा हमला हुआ है। …