रविवार, जुलाई 20 2025 | 03:04:36 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / रक्षा राज्य मंत्री ने माउंट एवरेस्ट शिखर पर सफल चढ़ाई करने वाले एनसीसी अभियान दल के साथ बातचीत की

रक्षा राज्य मंत्री ने माउंट एवरेस्ट शिखर पर सफल चढ़ाई करने वाले एनसीसी अभियान दल के साथ बातचीत की

Follow us on:

रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने 11 जून, 2025 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के माउंट एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई करने वाले अभियान दल के साथ बातचीत की। एनसीसी के अभियान दल ने 18 मई, 2025 को माउंट एवरेस्ट शिखर पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी। बातचीत में एनसीसी कैडेटों ने अपने अनुभव साझा किए और अभियान के दौरान योजना और प्रशिक्षण में मिली सीख की उपयोगिता के साथ ही चुनौतियों का भी उल्‍लेख किया। श्री संजय सेठ ने कैडेटों के प्रयासों और टीम भावना के साथ उनकी शानदार उपलब्धि की सराहना की।

एनसीसी कैडेटों के एवरेस्‍ट शिखर पर पहुंचने का यह तीसरा सफल अभियान था। इससे पहले वर्ष 2013 और 2016 में एनसीसी पर्वतारोहियों ने यह उपलब्धि हासिल की थी। इस बार के अभियान दल में पांच लड़के और पांच लड़कियों सहित दस कैडेट शामिल थे, जिनकी औसत आयु सिर्फ 19 वर्ष थी। इनमें से कई नौसिखिए पर्वतारोही थे। उन्हें अधिकारियों, जूनियर कमीशन अधिकारियों, प्रशिक्षकों और गैर-कमीशन अधिकारियों के एक दल का सहयोग मिला, जिससे उनका अभियान समन्वित और पेशेवर तौर पर प्रबंधित रहा। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने इस अभियान को 03 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारतीय सेना को मिलेंगी 15 अगस्त से पहले 7000 AK-203 असॉल्ट राइफलें

नई दिल्ली. भारतीय सेना को 15 अगस्त से पहले AK-203 असॉल्ट राइफलों की अगली खेप …