बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 08:33:37 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज के एक दिन पहले हाईकोर्ट ने लगाई रोक

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज के एक दिन पहले हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज से एक दिन पहले ही रोक लगा दी है। फिल्म कल यानी 11 जुलाई शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार थी। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड  द्वारा जारी सर्टिफिकेट के खिलाफ दायर पुनरीक्षण याचिका पर केंद्र सरकार के फैसला लेने तक फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई। बता दें कि उदयपुर में हुए कन्हैयालाल टेलर के हत्याकांड पर ये फिल्म बनी है। ये मामला 3 साल पहले 2022 में सामने आया था। जब 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में 2 इस्लामिक कट्टरपंथियों ने कन्हैयालाल नाम के टेलर की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद काफी बवाल मचा था और पूरा राजस्थान गुस्से से सुलग उठा था। अब इस मामले को लेकर फिल्म बन रही है। जो 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार थी। अब हाईकोर्ट ने गुरुवार को फिल्म के रिलीज से ठीक 1 दिन पहले इस पर रोक लगा दी है।

विजयराज ने निभाया फिल्म का लीड किरदार

बता दें कि फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विजय राज ने फिल्म में कन्हैयालाल का किरदार निभाया है। इसके साथ ही प्रीति और मुश्ताक खान भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें कट्टरपंथी और हिंसा की झलकियां सामने देखने को मिली थी। फिल्म को भारत एस श्रीनेट और जयंत सिन्हा ने मिलकर डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी अमित जानी, भरत सिंह और जयंत सिन्हा ने लिखी है। फिल्म असल घटना पर आधारित है।

फिल्म का हो रहा था विरोध

फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही इसका विरोध भी देखने को मिला था। जमात उलेमा ए हिंद के मौलाना अर्शद मदानी ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। इतना ही नहीं इस्लामी संगठनों ने मिलकर हाईकोर्ट में इस फिल्म के रिलीज इसके बाद फिल्म को लेकर कुछ लोगों का विरोध भी सामने आया था। अब हाईकोर्ट ने रिलीज से ठीक 1 दिन पहले इस पर रोक लगा दी है।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्रीय फिल्मक प्रमाणन बोर्ड ने फिल्मों के प्रमाणन की प्रत्येक जांच और संशोधन समिति में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की

सिनेमैटोग्राफ प्रमाणन नियम, 2024 के अनुसार बोर्ड और सलाहकार समितियों में एक-तिहाई महिला सदस्यों का होना …