बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 12:37:36 AM
Breaking News
Home / खेल / बीसीसीआई की सख्ती के बाद रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट खेलने पर जताई सहमति

बीसीसीआई की सख्ती के बाद रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट खेलने पर जताई सहमति

Follow us on:

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आखिरी मैच में बेहतरीन पारी खेली थी. रोहित ने आखिरी मैच में शतक बनाकर भारत को जीत दिलाई थी तो वहीं, कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. दोनों ने अपनी पारी से फैन्स का दिल जीता था लेकिन ऐसा लगता है कि बीसीसीआई दोनों की पारी से ज्यादा खुश नहीं है. अब बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों के  फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कथित तौर पर इन अनुभवी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है, अगर उन्हें राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए विचार किया जाना है.  टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद, रोहित और कोहली केवल 50 ओवर के प्रारूप में ही सक्रिय क्रिकेटर बने हुए हैं. इसलिए, चयन के लिए उनकी मैच फिटनेस एक बड़ा बहस का विषय बन गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के चयन से पहले, विजय हजारे ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों की संभावित भागीदारी का मुद्दा तेज हो गया है.

रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को पहले ही सूचित कर दिया है कि वह विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. दूसरी ओर, कोहली ने अभी तक घरेलू वनडे सीरीज के लिए अपनी उपलब्धता की स्थिति स्पष्ट नहीं की है.” बीसीसीआई के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “बोर्ड और टीम प्रबंधन ने दोनों को बता दिया है कि अगर उन्हें भारत के लिए खेलना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. दरअसल, वे दोनों दो प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए मैच फिट होने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.

रोहित शर्मा खेलेंगे सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट

दूसरी ओर खबर है कि रोहित शर्मा बीसीसीआई के इस मैसेज को हासिल कर इसे स्वीकार भी कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार रोहित   26 नवंबर से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए भी उपलब्ध हो सकते हैं. रोहित और कोहली ने पिछले सीजन में एक-एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला था.  अब ये देखना है कि विराट कोहली, कब घरेलू क्रिकेट में अपनी भागीदारी तेज करते हैं.

साभार : एनडीटीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर सीरीज भी जीती, यशस्वी ने ठोका शतक

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के शतक और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली …