शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 08:55:47 PM
Breaking News
Home / राज्य / हरियाणा / हरियाणा रोडवेज बसों में शीघ्र ही यूपीआई से टिकट खरीदने की सुविधा होगी शुरू

हरियाणा रोडवेज बसों में शीघ्र ही यूपीआई से टिकट खरीदने की सुविधा होगी शुरू

Follow us on:

गुरुग्राम। हरियाणा रोडवेज की बसों में ई-टिकटिंग प्रणाली तो है लेकिन इसमें यूपीआइ का विकल्प नहीं था। अब यात्रियों के लिए जल्द ही यूपीआइ से सीधे में टिकट का भुगतान कर सकेंगे। इस सुविधा के नवंबर से यात्रियों को मिलने की उम्मीद है जिससे रोडवेज बसों में टिकट के लिए खुले रुपये का झंझट बीते दिनों की बात हो जाएगी। राेडवेज अधिकारियों के मुताबिक, पीओएस मशीनों में डेबिट कार्ड से लेकर हैप्पी कार्ड और नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड यनी एनसीएमसी कार्ड भी चल रहे हैं लेकिन ज्यादातर लोग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल न कर नकद पैसे देकर टिकट ले रहे हैं। कई बार खुले पैसे न होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में यात्री रोडवेज बसों में यूपीआइ से भुगतान का विकल्प देने की भी मांग कर रहे थे। अब इन मशीनों में यूपीआइ क्यूआर कोड को इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे यात्री आसानी से अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके भुगतान कर सकेंगे। यात्रियों के मुताबकि, सबसे ज्यादा परेशानी रोडवेज बसों के उन रूटों पर आती है जिनमें किराया राउंड फिगर न होकर पांच रुपये के आंकड़े जैसे 5, 25, 35 में आता है। अक्सर यात्रियों के पास खुले पांच रुपये नहीं होते, कई बार रोडवेज परिचालक के पास भी खुले पांच रुपये का अभाव रहता है। ऐसे में यात्रियों को पांच रुपये ज्यादा का भुगतान करना पड़ता है। नई व्यवस्था से परिचालकों को खुले पैसे रखने के झंझट से निजात मिलेगी तो वहीं यात्रियों को भी छुट्टे पैसे न होने की चिंता नहीं रहेगी।

साभार : दैनिक जागरण  

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी कॉल कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गुजरात और हरियाणा के लिए केंद्र सरकार ने पंद्रहवें वित्त आयोग के अनुदान के रूप में 730 करोड़ रुपए से अधिक किए जारी

केंद्र सरकार ने गुजरात और हरियाणा में ग्रामीण स्थानीय निकायों (आरएलबी) को मज़बूत बनाने के …