चंडीगढ़. IPS अधिकारी पूरन कुमार के सुसाइड मामले में हरियाणा सरकार ने अब तक संवेदनशीलता और तत्परता से कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवार से मुलाकात कर यह भरोसा दिलाया कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष रहेगी. न्यायिक प्रक्रिया पर कोई प्रभाव न पड़े, इसके लिए हरियाणा के डीजीपी अवकाश पर चले गए हैं और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. रोहतक के एसपी का भी तबादला किया गया है.
सुशांत सिंह राजपूत से था करीबी रिश्ता
हरियाणा के नियुक्त हुए नए कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह का एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से बहुत ही करीबी रिश्ता था. सुशांत सिंह राजपूत आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह की पत्नी के भाई थे. फिलहाल सिंह हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं. वह हरियाणा कैडर के 1992 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं.
पूरन कुमार मामले में कार्रवाई तेज
चंडीगढ़ पुलिस पूरन कुमार मामले को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पूरन को नोटिस भेजकर उनके मृतक पति के लैपटॉप की मांग की है. इस लैपटॉप में पूरन कुमार का सुसाइड नोट ड्राफ्ट में सेव था. इसलिए पुलिस इस लैपटॉप को CFSL लैब में भेजकर सुसाइड नोट की प्रमाणिकता की जांच करना चाहती है और यह जानना चाहती है कि पूरन कुमार ने सुसाइड से पहले कितने लोगों को और किस समय सुसाइड नोट मेल किया था. दरअसल, आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की हत्या के 7 दिन बाद भी परिवार वाले उनका पोस्टमार्टम नहीं करवा रहे है. परिवार की मांग है कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर को उनके पद से हटाया जाए. इसके लिए उन्होंने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. परिवार वालों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता, वे न तो शव का पोस्टमार्टम करवाएंगे और न हीं उसका अंतिम संस्कार करेंगे.
साभार : टीवी9 भारतवर्ष
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी कॉल कर सकते हैं:
Matribhumisamachar


