बुधवार, दिसंबर 17 2025 | 01:51:13 PM
Breaking News
Home / अन्य समाचार / महाभारत में कर्ण का अभिनय करने वाले अभिनेता पंकज धीर का कैंसर से निधन

महाभारत में कर्ण का अभिनय करने वाले अभिनेता पंकज धीर का कैंसर से निधन

Follow us on:

मुंबई. महाभारत के ‘कर्ण’ के तौर पर घर-घर में पहचाने जाने वाले मशहूर अभिनेता पंकज धीर का बुधवार सुबह निधन (Pankaj Dheer Death) हो गया. 68 साल की उम्र में उन्‍होंने आखिरी सांस ली. उन्होंने बीआर चोपड़ा के आइकॉनिक टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण का रोल निभाया था. इस महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान ने अपने सोशल मीडिया पर पंकज धीर की मौत की जानकारी दी. इंस्टाग्राम पर पंकज धीर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्‍होंने लिखा, “एक सज्जन व्यक्ति ने दुनिया को अलविदा कह दिया. आपकी बहुत याद आएगी दोस्त पंकज धीर.”

लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे

बताया जा रहा है कि पंकज धीर का देहांत आज सुबह 11:30 बजे हुआ. वे लंबे अरसे से कैंसर का इलाज करा रहे थे, जिसके चलते उनका देहांत हुआ है. वह इससे जंग जीत चुके थे, लेकिन कुछ महीने पहले यह फिर से फैल गया. इस दौरान उनकी एक बड़ी सर्जरी भी हुई थी. पंकज धीर के निधन से इंडस्ट्री और फैंस गहरे शोक में डूबे हैं. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे मुंबई के विले पार्ले शमशान घाट में किया जाएगा.

इन किरदारों को निभाकर छोड़ी अमिट छाप

पंकज धीर को टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका और ‘चंद्रकांता’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘युग’ और ‘बढ़ो बहू’ में उनकी अन्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में अभिनय किया, जिनमें ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ शामिल हैं. जहां ‘महाभारत’ ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई, वहीं फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स ने बॉलीवुड में उनकी मौजूदगी दर्ज कराई. उनके जाने से फिल्म जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है.

पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर भी एक पिता की तरह एक अभिनेता है. उन्हें ‘जोधा अकबर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. 2006 में पंकज धीर ने अपने भाई सतलुज धीर के साथ मिलकर मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक आधुनिक शूटिंग स्टूडियो ‘विसेज स्टूडियोज’ की स्थापना की, जो फिल्म और टीवी प्रोडक्शन के लिए लोकप्रिय जगह बन गई. 2010 में उन्होंने मुंबई में एक अभिनय अकादमी भी खोली, जहां प्रसिद्ध अभिनेता गुफी पेंटल को प्रमुख बनाया गया, ताकि नए कलाकारों को ट्रेनिंग दी जा सके. इंडस्ट्री में उन्होंने न सिर्फ अभिनय किया बल्कि प्रोडक्शन और मेंटरिंग में भी हाथ आजमाया.

साभार : जी न्यूज  

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी कॉल कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

100 अरब अमेरिकी डॉलर के ईएफटीए निवेश से राष्ट्र के नवाचार और सटीक विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा: पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त …