पटना. गयाजी, जो पितरों की मोक्ष स्थली के रूप में विश्वविख्यात है, वहाँ इन दिनों पितृपक्ष मेला में लाखों श्रद्धालु अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर रहे हैं। इसी क्रम में गयाजी के देवघाट निवासी चंदन कुमार ने उन लोगों के लिए सामूहिक पिंडदान किया, जिनका इस दुनिया में अब कोई नहीं है। सोमवार को विष्णुपद मंदिर के निकट देवघाट पर स्वामी हरि प्रपन्नाचार्य जी के मार्गदर्शन में संपन्न इस अनुष्ठान में चंदन कुमार ने पुत्रवत भाव से आतंकी हमलों, भगदड़, ट्रेन व विमान हादसों और अन्य आपदाओं में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति हेतु पिंडदान व तर्पण किया।
चंदन कुमार ने बताया कि ‘पहलगांव (जम्मू-कश्मीर) में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटक, प्रयागराज कुंभ में भगदड़ के शिकार लोग, कोलकाता की महिला डॉक्टर की हत्या, अहमदाबाद विमान हादसे के 241 मृतक, बैंगलुरु में आरसीबी की जीत के बाद भगदड़ में मारे गए 11 लोग, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे हादसे में जान गंवाने वाले 18 लोग तथा देशभर में विभिन्न दुर्घटनाओं और आपदाओं में मारे गए अन्य लोग इन सभी की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया गया।
इस आयोजन का संचालन सुरेश नारायण मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किया गया। चंदन कुमार ने बताया कि यह अनुष्ठान उन अनाथ और अज्ञात मृतकों के लिए भी है, जिनके पीछे कोई कर्मकांड करने वाला नहीं होता। उन्होंने इसे समाज और मानवता को समर्पित कार्य बताया और इसे भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प दोहराया। गौरतलब है कि सामूहिक पिंडदान की यह परंपरा वर्ष 2001 से चली आ रही है। पहले यह कार्य स्व. सुरेश नारायण द्वारा किया जाता था और अब उनके पुत्र चंदन कुमार इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
SHABD, September 16, 2025
Matribhumisamachar


