शनिवार, जनवरी 17 2026 | 07:24:15 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर जारी

अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर जारी

Follow us on:

मुंबई. लंबे वक्त से सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने फिल्म का टीजर विजय दिवस पर लोगों के बीच लाया गया है, जो कि फिल्म के लिए एक खास मौका है. टीजर का लॉन्च इवेंट किया गया, जिसमें सभी स्टार जीप से पहुंचे, इस दौरान लोगों की नजरें सनी देओल पर टिकी रही. वहीं स्टेज पर फिल्म का डायलॉग बोलते हुए उनकी आंखें आंसुओं से भर गई.

23 जनवरी, 2026 को अनुराग सिंह की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2‘ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें सभी एक्टर्स कमाल के लुक में नजर आ रहे हैं. साथ ही टीजर में सनी देओल की आवाज में जबरदस्त डायलॉग ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ‘बॉर्डर 2’ के टीजर लॉन्च इवेंट में अहान शेट्टी, सनी देओल और वरुण धवन शामिल हुए. हालांकि, इस मौके पर सनी देओल काफी इमोशनल दिखे.

आंखों में आ गए आंसू

सनी देओलका एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वो टीजर में दिखाए गए डायलॉग को बोलते दिख रहे हैं. लेकिन, इस दौरान उनकी आंखें पूरी तरह से आंसुओं से भर गई है. डायलॉग की बात करें, तो वो कहते हैं, आवाज कहां तक जानी चाहिए, इस पर सभी का रिप्लाई आता है, जिसमें कहते हैं लाहौर तक. इवेंट के दौरान एक्टर के चेहरे पर एक उदासी भी देखी जा सकती है. सोशल मीडिया पर सनी देओल का ये वीडियो सर्कुलेट हो रहा है.

लोगों ने दी हिम्मत

कई यूजर्स ने उनके इस इमोशनल साइड को उनके पिता एक्टर धर्मेंद्र के निधन के साथ जोड़ा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि बहादुर बनो सनी देओल जी, ये विरासत आगे जानी चाहिए. धर्मेंद्र ने 24 नवंबर, 2025 को दुनिया से अलविदा कहा है, जिसके बाद सनी देओल पहली बार प्रॉपर तरीके से लोगों के बीच नजर आए हैं. ‘बॉर्डर 2’ के बारे में बात करें, तो इसमें उन्होंने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाया है. फिल्म के पहले पार्ट में भी उन्होंने यही रोल अदा किया था.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स: ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ का दबदबा, प्रियंका चोपड़ा बनीं प्रेजेंटर

कैलिफोर्निया. हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों में से एक, 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (2026) का …