रविवार, अप्रैल 13 2025 | 03:42:52 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अमेरिका ने सीरिया पर एयरस्ट्राइक कर अलकायदा के सीनियर कमांडर को मार गिराया

अमेरिका ने सीरिया पर एयरस्ट्राइक कर अलकायदा के सीनियर कमांडर को मार गिराया

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका ने एक बार फिर से सीरिया पर जबरदस्त हमला कर दिया है। जब अमेरिका ने सीरिया पर एयर स्ट्राइक किया तो इस दौरान अमेरिकी सेना ने अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह के एक सीनियर कमांडर को ढेर कर दिया। आपको बता दें, इस बात की जानकारी अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने दी है। अमेरिकी सेंट्रल कमांडर ने रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार यानी 15 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में एक सटीक हवाई हमले में अल-कायदा से संबंधित आतंकवादी संगठन हुर्र-अल-दीन के वरिष्ठ अधिकारी को मार गिराया है। उन्होंने जानकारी दी कि यह ऑपरेटिव आतंकी समूह में एक वरिष्ठ वित्त और रसद अधिकारी था। वहीँ इस कामयाबी के बाद अमेरिका जश्न मना रहा है।

सेंट्रल कमांड ने दी प्रतिक्रिया

दरअसल अमेरिका द्वारा सीरिया पर हमला करना एक रणनीति के तहत हुआ है। इस हमले का कारण शहर में आतंकवादी घटनाओं को रोकना था। वहीँ अमेरिकी सेना भी इस प्लानिंग में बखूबी कामयाब हुई। इस दौरान सेंट्रल कमांड ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि, “यह हमला संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के नागरिकों और सैन्य कर्मियों के विरुद्ध हमलों की योजना बनाने, उन्हें संगठित करने और उन्हें संचालित करने के आतंकवादियों के प्रयासों को बाधित करने और उन्हें कमजोर करने के लिए किया गया था।

अमेरिका आतंकवादियों को मिटा देगा

इसके अलावा सेंटकॉम जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला ने अपने बयान में कहा कि, “हम अपनी मातृभूमि और क्षेत्र में अमेरिकी, सहयोगी और साझेदार कर्मियों की रक्षा के लिए आतंकवादियों का लगातार पीछा करते रहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका ने सन 2019 में हुर्र-अल-दीन को एक आतंकवादी संगठन बताया था। इसी सिलसिले में आज अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई की और आतंकवादी को अंजाम तक पहुँचाया।

साभार : इंडिया न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तान को बलूचिस्तान में मिला लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर का खनिज भंडार

क्वेटा. पाकिस्तान की खस्ता हालत से दुनिया अच्छे से वाकिफ है। वहां पर लोग खाने-खाने …